Mahila Business : Part Time Jobs - Mahila Business

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 30, 2018

Mahila Business : Part Time Jobs

#businessmantra #mahilabusiness, ghar baithe business idea, mahila business, mahila business loan, mahila business ideas, mahila business idea hindi
Mahila Business : Part Time Jobs 

Mahila Business : Part Time Jobs | ghar baithe business idea




आज महिला बिजनेस Mahila Business के अंतर्गत जानकारी दे रही हूॅ पार्ट टाइम जाॅब Part Time Jobs  के बारे में. Part Time Jobs  से केवल पैसों की पूर्ति ही नहीं होती बल्कि अपने समय का सदुप्रयोग, ज्ञान का उपयोग व अनुभव में वृद्धि होती है.

आज के समय में युवाओं को ही नहीं महिलाओं को भी पार्टटाइम जाॅब (Part Time Jobs) करना चाहिए. पार्टटाइम जाॅब सिर्फ पढ़े लिखे लोग ही कर सकते है ऐसा नहीं है. कम पढ़े लिखे अनपढ़ महिलाएं भी पार्ट टाइम जाॅब कर सकती है.

इतना ही नहीं स्कूल काॅलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को भी Part Time Jobs  करना चाहिए. क्योंकि इससे पढ़ाई के साथ-साथ काम का अनुभव भी मिलता है. Part Time Jobs  से स्वयं में आत्मविश्वास में वृद्धि होती है जो तेजी से उन्नति की ओर ले जाती है. Part Time Jobs  से मार्केट के ट्रेड तथा करियर की बेहतर संभावनाओं के बारे में पता चलता है.

खैर मैं यहां Part Time Jobs  करने से होने वाले लाभ के बारे में बात नहीं कर रही हूं मैं बात कर रही हूं पढ़ी लिखी, कम पढ़ी लिखी व अनपढ़ महिलाएं Mahila कौन कौन से Part Time Jobs  कर सकती है.

#businessmantra #mahilabusiness, ghar baithe business idea, mahila business, mahila business loan, mahila business ideas, mahila business idea hindi

आप पढ़ी लिखी, आपके पास डिग्री है आपने किसी खास विषय में मास्टर डिग्री हासिल की है लेकिन आप घर से बाहर जाकर नौकरी नहीं करना चाहती है, लेकिन आप चाहती है कि आपके एजुकेशन का कुछ महत्व हो, ऐसे में आप  घर पर रहकर पार्टटाइम टियुशन पढ़ा सकती है. टियुशन में आप मैथ, फिजीक्स, कैमिस्टि, जैसे विषय ही नहीं हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र जैसे तमाम विषय है जिसके लिए स्टुडेंट टियुशन की तलाश करते है. आप अपनी रूचि के अनुसार क्लास ले सकती है,



Read this :-

आपको किसी खास काम में महारत हासिल है, तो आप हाॅबी क्लासेस शुरू कर सकती है. हाॅबी क्लास में आर्टिफिसियल फ्लोवर, शाॅफ्ट टाॅय, सिलाई कढ़ाई पेंटिग्स, गीत संगीत, डांस आदि कोई भी हाॅबी क्लास कर सकती है.

आपको खानपान से संबंधित कामों में रूचि है तो आप घर से टीफिन सेवा शुरू कर सकती है. आपको कई तरह के देशी और विदेशी डिसेस बनानी आती है तो आप कुकिंग क्लास शुरू करके दूसरों को पाककला सिखा सकती है.

यदि आपकी मार्केटिंग में रूचि है तो इससे जुड़े पार्ट टाइम जाॅब की तलाश करें. आप रिटेल आउटलेट, काॅलसेंटर, डायरेक्ट मार्केटिंग, इवेंट आरगनाइजर, कंपनी कैंपनिंग आदि मार्केटिंग से संबंधित पार्ट टाइम जाॅब कर सकती हैं.

Read this :-



जिन्हें लेखन व पत्रकारिता में रूचि है. वे समाचार पत्र, मैगजीन, टीवी चैलन, रेडियो स्टेशन आदि स्थानों पर जाॅब करें.


कम पढ़ीलिखी है तो आप पिज्जाहट, मेकडोनलड्स, केएफसी, होटल, रेस्टोरेंट आदि जगहों पर पार्ट टाइम जाॅब कर सकती है.

इसी तरह जिन्हें सेल्स में रूचि है उन्हें बुटिक, डिपार्टमेंटल स्टोर, सुपर मार्केट, गिफ्ट सेंटर, म्युजिक गैलरी, आॅटो शो रूम जैसी जगहों पर पार्ट टाइम जाॅब करनी चाहिए. ऐसे बहुत से काम है जिन्हें आप पार्ट टाइम के तौर पर अपना सकती है.

mahilabusinessbhartiya mahila bank business loanbhartiya mahila business bankloanmahila business loangramin mahila rojgar loan
Read this :-

Post Bottom Ad

Pages