घरबैठै बिजनेस: महिलाओं के लिए आसान बिजनेस फोटोकाॅपी बिजनेस - Mahila Business

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 21, 2018

घरबैठै बिजनेस: महिलाओं के लिए आसान बिजनेस फोटोकाॅपी बिजनेस

#businessmantra #mahilabusiness #gharbaithebusiness, mahila business, mahila business loan, mahila business ideas, mahila business idea hindi
 घरबैठै बिजनेस: महिलाओं के लिए आसान बिजनेस फोटोकाॅपी बिजनेस


 घरबैठै बिजनेस: महिलाओं के लिए आसान बिजनेस फोटोकाॅपी बिजनेस

#businessmantra #mahilabusiness #gharbaithebusiness, mahila business, mahila business loan, mahila business ideas, mahila business idea hindi

mahila business फोटोकॉपी का बिजनेस




आज डिजिटल का जमाना है इसके बावजूद फोटो काॅपी बिजनेस में कोई कमी नहीं है. बल्कि यह बिजनेस पहले से और भी अधिक बढ़ गया है. फोटोकाॅपी की दुकान पर लगने वाले भीड़ को देखकर आप स्वयं भी इस बात का अंदाज लगा सकती हैं.



स्कूल काॅलेज में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर सरकारी व गैर सरकारी आॅफीसों में काम करने वाले लोगों को किसी ना किसी कार्य के लिए फोटोकाॅपी की आवश्यकता पड़ती है. 

फोटो काॅपी बिजनेस को शुरू करने के लिए 500 स्कवायर की जगह और फोटो काॅपी मशीन की आवश्यकता होगी. फोटो काॅपी मशीन को चलाने के लिए किसी खास ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं है. इसे एक बार देख लेने के बाद आप स्वयं इसे आसानी से आॅपरेट कर सकती है.



Read this :-



जब आप फोटो काॅपी बिजनेस के लिए मशीन खरीदेगी. उसी समय कंपनी से जो मेकेनिक या इंजीनियर मशीन की फिटिंग के लिए आएगें वे मशीन को आॅपरेट करने से संबंधित सभी जानकारी दे देगें. उसके बाद आप मशीन को एक दो बार आॅपरेट करने के बाद इसे अच्छे से समझ जाएगी.



फोटो काॅपी मशीन से संबंधित कोई भी गड़बड़ी होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसके लिए डायरेक्ट कंपनी से संपर्क कर सकती है. कंपनी अपने इंजीनियर को भेंज कर इसे ठीक कर देती है. इसलिए फोटो काॅपी बिजनेस को आप बिना किसी झंझट के आराम से चला सकती है

Read this :-





इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक से डेढ़ लाख रूपए की आवश्यकता होती है. आपके पास इतनी रकम नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री रोजगार योजना के अन्र्तगत लोन ले सकती है. इसके अन्र्तगत लिए गए लोन पर महिलाओं को सब्सीडी भी मिलती है.

Read this :-



फोटोकाॅपी बिजनेस आप किसी भी छोटे बड़े शहर में शुरू कर सकती है. इस बिजनेस से अच्छी इनकम के लिए शहर के खास लोकेशन जैसे शिक्षण संस्थाओं, कोचिंग क्लासेस, इंडस्ट्रियल एरिया, मेन मार्केट, बैंक स्ट्रीट, तहसील, कोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के आसपास किया जाएं तो काफी लाभ मिलता है.

अपनी इनकम को बढ़ाने के लिए फोटो काॅपी बिजनेस के साथ-साथ ब्रांडिग का काम भी कर सकती है. कलर प्रिटिंग मशीन रखकर आप कलर प्रिंट भी दे सकती है. लेमिनेसन मशीन लेकर आप लेमिनेसन का काम भी कर सकती है. पेन, कागज, कलर पेपर जैसे छोटे मोटे स्टेसनरी सामान आदि रखकर भी सेल कर सकती है.

#businessmantra #mahilabusiness #gharbaithebusiness, mahila business, mahila business loan, mahila business ideas, mahila business idea hindi


mahilabusinessbhartiya mahila bank business loanbhartiya mahila business bankloanmahila business loangramin mahila rojgar loan


Read This :-

Post Bottom Ad

Pages