Women Business | sadi ka business | महिलाओं के लिए एक बेहतर बिजनेस - Mahila Business

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 20, 2018

Women Business | sadi ka business | महिलाओं के लिए एक बेहतर बिजनेस

Women Business | sadi ka business | महिलाओं के लिए एक बेहतर बिजनेस
Women Business | sadi ka business 



Women Business | sadi ka business | महिलाओं के लिए एक बेहतर बिजनेस| महिलाएं घर बैठें करें साडियों का बिजनेस 


बहुत सारे ऐसे Business Ideas है जिसे महिलाएं घर बैठे (Home Business)  कर सकती है जिससे वह समय का सदुप्रयोग करके काफी पैसे कमा सकती है. यहां ऐसे ही Mahila Business / Women Business ideas के बारे में जानकारी दें रही हूं. इस महिलाएं घर शुरू कर पैसे कमा सकती है. यह बिजनेस ऐसे हैं जिनसे पहले ही दिन से ही कमाई Earning शुरू हो जाती है. महिला बिजनेस आइडिया के अंतर्गत महिलाओं के लिए Home Business में लेकर आई हूं घर से साड़ियों का बिजनेस कैसे करें? sadi ka business.

mahila business ideas घरेलु महिलाएं हो या कामकाजी महिलाओं को साड़ियों की डिमांड हमेशा रहती है. महिलाओं से संबंधित होने की वजह से महिलाओं के लिए एक बेहतर बिजनेस है. साड़ियों का बिजनेस कम पूंजी से भी आरम्भ किया जा सकता है.


घर से साड़ियों का बिजनेस कैसे करें?

घरेलु महिलाएं हो या कामकाजी महिलाओं को साड़ियों की डिमांड हमेशा रहती है. महिलाओं से संबंधित होने की वजह से महिलाओं के लिए साड़ियों का बिजनेस करना एक बेहतर बिजनेस है. साड़ियों का बिजनेस कम पूंजी से भी आरम्भ किया जा सकता है.

साड़ियों की डिमांड हर छोटे बड़े शहर, कस्बें में है, ऐसे में महिलाएं अपने घर से इस बिजनेस को आसानी से शुरू करके अच्छी इनकम कर सकती है.






साड़िया कहां से लाएं

शुरूआत में कुछ साडियां अपने शहर के थोक मार्केट से लाकर सेल करें. जैसे जैसे अनुभव बढ़ेगा, साथ ही मार्केट भी अच्छी समझ जो जाएगी. तब बड़े स्केल पर साड़ियां सूरत, दिल्ली, कोलकाता जैसे शहरों से लाकर सेल करें.
साड़ियों का बिजनेस कैसे करें







शुरूआत में थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, प्राॅफिट भी कम होगी, लेकिन जैसे-जैसे सेल बढ़ेगी आपकी प्राॅफिट भी बढ़ती जाएगी. लोकल मार्केट से साड़ियां खरीदने पर प्राॅफिट का परसेंटेज कुछ कम होगा, लेकिन जब आप दिल्ली, सूरत, या कलकत्ता से साड़ियां थोक में मंगवाकर सेल करेंगी तो प्राॅफिट का मार्जिन भी बढ़ जाएगा.
घर से साड़ियों की सेलिंग करने से कई फायदे है.

Read This :-

·         गिफ्ट शॉप बिज़नेस प्लान : Gift Shop Business Ideas | महिलाएं गिफ्ट शाॅप कैसे खोलें

·         Bank Loan for Business : भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक

·         भारत का सबसे सस्ता होलसेल मार्केट | india's best wholesale market

सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि मैन मार्केट में किराए पर दुकान लेने पर होने वाला खर्चा, बिजली बिल, और मेंटेनेस पर होने वाला खर्चा बचेगा और दूसरा फायदा महिलाओं को इस बिजनेस के लिए अतिरिक्त समय नहीं देना पड़ेगा. वह घर में रहकर ही अपने घरेलु कामकाजों के दौरान ही इस बिजनेस को कर सकती है.

साड़ी बिजनेस की पब्लिसिटी

साड़ियों की सेलिंग के लिए थोड़ी सी माउथ पब्लिसिटी और पम्पलेट बंटवाने पड़ेगें. आसपास जान पहचान वाली महिलाओं को साड़ियों के बारे में जानकारी दें.

Read This :-

·         यूनीसेक्स युटी पार्लर 1 लाख रूपए प्रति माह करें इंकम 

·         150 Business Ideas Earn Millions at Home | 150 बिजनेस आइडियाज घर बैठे लाखों कमाएं

·         World famous Ajab-Gajab Jabs दुनिया की अजब-गजब Jobsजिन्हें हर कोई करना चाहेगा – पार्ट–1

पब्लिसिटी के लिए सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, गुगल प्लस, टिब्युटर पर साड़ियों के फोटोग्राफस और रेट पब्लिस करें.

स्कूल, काॅलेज, सरकारी या प्राइवेट संस्थाओं में काम करने वाली महिलाओं को साड़ियों के फोटोग्राफस दिखाकर नई साड़ियों के बारे में जानकारी दे.

साड़ी बिजनेस की मार्केटिंग

घर से साड़ियों का बिजनेस शुरू करने पर ध्यान रखें इनकी कीमत मार्केट से कुछ कम हो, ताकि महिलाएं मार्केट की बजाएं आपसे साड़ियां खरीदें.

Read This :-

·         फूड बिजनेस के लिए आवश्यक जानकारी | legal documents for food business

·         Summer Camp Business Ideas in hindi | गर्मियोंमें कर सकते हैं अच्छी Income | Business Mantra

·         Big Earnings From Foreign Vegetables | विदेशी सब्जियों से मोटी कमाई | Business Mantra

साड़ियों की खरीददारी करते समय फैशन का भी ध्यान रखें. तीज त्यौहारों के सीजन में नए नए डिजाइन की साड़ियां लाकर सेल करें.

आप धीरे-धीरे अपने काम को बढ़ाकर प्रतिमाह काफी अच्छा कमा सकती है. यह आपकी मेहनत पर डिपेंट है कि आप कितनी साड़ियां हर माह बेच पाती है. ध्यान देने पर आप शुरू में 5 से 10 हजार रूपए आसानी से कमा सकती है. मेहनत करके आगे चल कर आप अपनी इनकम को बढ़ा सकती है.  (कॉपीराइट अपर्णा मजूमदार)

Post Bottom Ad

Pages