वाटर एटीएम : वाटर एटीएम लगवाकर 25 से 50 हजार महीना कमाएं - Mahila Business

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 26, 2019

वाटर एटीएम : वाटर एटीएम लगवाकर 25 से 50 हजार महीना कमाएं


Mahila Business : वाटर एटीएम : वाटर एटीएम लगवाकर 25 से 50 हजार महीना कमाएं



महिला बिजनेस आइडिया mahila business ideas में आप सभी का स्वागत है. आज मैं महिला बिजनेस आइडिया  mahila business ideas में जानकारी दे रही हूं वाटर एटीएम water-ATM यानि पानी का एटीएम लगाकर इनकम करने के बारे में।


जिस तरह से छोटे-बड़े शहरों में जगह जगह पर रूपए निकालने के लिए बैंको द्वारा एटीएम लगाएं जा रहे है। उसी तरह आजकल कई कंपनियां शहर के प्राइम लोकेशनो में वाटर एटीएम water-ATM लगाने का आफर दे रही है, ताकि लोगों को स्वच्छ पानी आसानी से मिल सके।

इन वाटर एटीएम water-ATM में इनबिल्ड आरओ सिस्टम होता है जिससे लोगों को शुध्द पानी मिलता है। वाटर एटीएम पर क्वाइंन या नोट के जरिए पानी के छोटे गिलास से लेकर 20 लीटर के जार तक मिल सकते हैं।



वाटर एटीएम शुरू करने के लिए आपको वाटर एटीएम मशीन water atm machine लेना होगा। यह मशीन विभिन्न साइजों में उपलब्ध है। water atm machine price (कीमत) 25 हजार रूपए से लेकर 6 लाख रूपए तक है।

water atm machine लगाने के लिए 200 वर्गफुट की जगह होनी चाहिए, इसके साथ उस स्थान पर कमर्शियल इलैक्ट्रिक कनेक्शन होना जरूरी है।

Read this :-


वाटर एटीएम मशीन water atm machine लेते समय ध्यान रखें यह तीन तरह की होती है।

  • पहला है, रिंग सेचुरेटेट एटीएम,
  • दूसरा है, वाॅल माउंट एटीएम,
  • और तीसरा है, क्वाइंन आरेटेड एटीएम
कंपनी मशीन को इंस्टालेशन करके देती है और साथ ही एक साल तक की रिप्लेशमेंट गांरटी भी देती है।
वाटर एटीएम में क्वाइंन आपरेटिंग सिस्टम लगा होने की वजह से लोग क्वाइंन डाल कर अपनी जरूरत के मुताबिक पानी निकाल सकते हैं। जिसमें आधा लीटर, एक लीटर, दो लीटर, पांच लीटर, या 20 लीटर पानी निकालने की सुविधा होती है।

mahilabusinessbhartiya mahila bank business loanbhartiya mahila business bankloanmahila business loangramin mahila rojgar loan


आप अपने बजट के अनुरूप water atm machine मशीन खरीद कर इस बिजनेस Business को शुरू कर सकती हैं। इसे आप घर के सामने या फिर शहर के किसी भी प्राइम लोकेशन water atm machine locations जैसे रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन के आसपास, बस स्टैंड, टूरिस्ट पैलेस, स्कूल, अस्पताल, मार्केट, शापिंग माॅल, आफिस आदि स्थानों पर लगा कर अच्छी इनकम कर सकती हैं।

Read this :-

Post Bottom Ad

Pages