उम्र के साथ-साथ स्मरण शक्ति का कम होना आम बात है. कई बार शारीरिक व मानसिक दुर्बलता या किसी लंबी बीमारियों के कारण भी मस्तिष्क पर बूरा असर पड़ता है. कई बार अत्यधिक मानसिक परिश्रम, थकान, तनाव, पाचन तंत्र की गड़बड़ी से भी स्मरण शक्ति पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में आयुर्वेद के द्वारा मस्तिष्क की शक्ति को फिर से बढ़ाया जा सकता है. यहां आयुर्वेद में बताएं गए कुछ खास चीजों के बारे में जानकारी दें रहे हैं जिनका उल्लेख मस्तिष्क को शक्ति प्रदान करने में अत्यतं प्रभावी बताया गया है.