पीसे मसालों का कारोबार आज करोड़ों रूपयों का है. होम मेड पीसे मसालों का बिजनेस काफी कम पूंजी में घर से शुरू किया जा सकता है. शुरू-शुरू में इस काम मंे थोड़ी मेहनत जरूर लगेगी, पर काम जम जाने पर प्रति माह लाखों की कमाई कर सकती हैं. साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकती है.