medicinal plant / औषधीय पौधों की खेती :10 हजार खर्च करें पांच लाख कमाएं - Mahila Business

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 7, 2017

medicinal plant / औषधीय पौधों की खेती :10 हजार खर्च करें पांच लाख कमाएं



औषधीय पौधों की खेती:10 हजार खर्च करें पांच लाख कमाएं

आयुर्वेद की डिमांड बढ़ने से औषधीय पौधों की काफी मांग बढ़ गई है. जिसके चलते औषधीय पौधों की खेती करना आज काफी फायदेमंद हो गया है.औषधीय पौधों की खेती में आज मैं जानकारी दे रही हूं तुलसी की खेती के बारे में. आयुर्वेदिक औषधी में तुलसी की काफी डिमांड है. तुलसी की खेती करके कम दिनों में अच्छा लाभ पा सकते है. तुलसी के औषधीय गुण की वजह से इसका इस्तेमाल दवा बनाने के काम आता है खास कर इसका सबसे अधिक उपयोग आयुर्वेदिक दवाओं के लिए किया जाता है. आजकल सौंदर्य प्रसाधन के रूप में भी इसकी काफी मांग है. टूथपेस्ट, साबून, तेल, सेंट से लेकर खाद्य सामाग्री में भी इसका भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है. विदेशो में तुलसी का इस्तेमाल मसालों और फ्लेवर के रूप में भी किया जाता है.

Post Bottom Ad

Pages