Mahila Business Ideas : सूखा नाश्ते का बिजनेस | Low Budget Business - Mahila Business

Breaking

Sunday, January 24, 2021

Mahila Business Ideas : सूखा नाश्ते का बिजनेस | Low Budget Business

Mahila Business Ideas



Mahila Business Ideas : सूखा नाश्ते का बिजनेस | Low Budget Business


Mahila Business Blog के माध्यम से महिलाओं के लिए नए बिजनेस आइडियाज New Business Ideas लेकर आई हूं. ऐसी बहुत सी महिलाएं है जो घर में रहकर अपने बचे हुए समय में कोई ऐसा बिजनेस Business करना चाहती है जो उनकी रूचि और क्षमता के अनुरूप हो, जिससे उनके समय का सदुप्रयोग हो और अच्छी कमाई भी. आज मैं जानकारी दे रही हूं सूखा नाश्ते का बिजनेस के बारे में. सूखा नाश्ता  जैसे मठरी, खस्ता, पापड़ी, खाकरा, सेव, चकरी, समोसा आदि. 




घर में तैयार सूखा नाश्ता स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्थ के लिए नुकसान दायक नहीं होते है. इन्हें लंबे समय तक रखा जा सकता है. इनमें से कुछ नाश्ते ऐसे है जो डेली सुबह-शाम इस्तेमाल किए जाते हैं और कुछ की सेलिंग त्यौहार के दौरान बढ़ जाती है. 

आजकल घरेलु नाश्ते  की बाजार में काफी डिमांड है लोगों द्वारा घरेलु नाश्ते की डिमांड को देखते हुए कई बड़ी कंपनियां इस बिजनेस को कर रही है और लाखों कमा रही है. सूखे नाश्ते की डिमांड को देखते हुए महिलाएं घर से ही कम लागत में इस बिजनेस को शुरू कर सकती है. 


सूखे नाश्ते का बिजनेस शुरू करने से पहले आप यह तय करें कि आप क्या-क्या बना सकती है. और आपके इलाके में सबसे अधिक क्या पसंद किया जाता है. कुछ घरेलु नाश्ते ऐसे है जिसे हर क्षेत्र में पसंद किया जाता है. 
सूखा नाश्ते का बिजनेस की शुरूआत करने पर पहले आप थोड़ी-थोड़ी मात्रा में तैयार करें. जैसे-जैसे सूखे नाश्ते की डिमांड बढ़ती जाएगी आप उस हिसाब से उन्हें तैयार कर के देती जाएं.




बिजनेस की शुरूआत में आसपास के घरों में व जानपहचान वालों को सूखा नाश्ते का बिजनेस के बारे में जानकारी दें और उन्हें आप तैयार सामग्री को टेस्ट करवाएं. स्वाद पसंद आने पर वे स्वयं ही इसे खरीदने लगेगें.
 
लोगों से मिलने पर आप उन्हें अपना नंबर देकर आएं. जिससे उन्हें जरूरत होने पर आपको आॅर्डर देकर मंगवा सकें. धीरे-धीरे आपको पता चल जाएगा कि लोगों को क्या पसंद है. आप उस हिसाब से नाश्ता तैयार करके सेल कर सकती है.

जिन्हें आपने सूखा नाश्ता बेचा है उन्हें सप्ताह में एक बार या माह में एक बार फोन द्वारा संपर्क कर सकती है या फिर स्वयं ही सूखा नाश्ता लेकर उनके घर जा सकती है. कई बार फोन पर संपर्क करने पर लोग मना कर देते है लेकिन सामने तैयार फ्रेस खुश्बूदार सूखा नाश्ता देखकर एक की जगह दो खरीद लेते हैं. 




बहनों, आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस को कर रही है तो शुरूआत में स्वयं ही जानपहचान वालों को डोर-टू-डोर बेचे. इससे आपको अच्छी बचत होगी. धीरे-धीरे ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगेगी.
   
सूखा नाश्ते का बिजनेस में वेरायटी रखें, लेकिन जो सबसे अधिक बिकता है उसे अधिक मात्रा में बनाएं. सबसे जरूरी बात आप जो भी नाश्ता तैयार करें स्वयं उसका टेस्ट जरूर करें. किसी तरह की कमी होने पर उस माल की सेलिंग न करें क्योंकि एक बार माल खराब देने पर आपकी ग्राहकी टूट सकती है.

सूखा नाश्ते का बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी Mahila Business Blog नमस्कार. 

ghar baithe business, mahila business,

No comments:

Post a Comment

Pages