100 Mahila Gharelu Business Ideas in Hindi | Mahila Business - Mahila Business

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 4, 2020

100 Mahila Gharelu Business Ideas in Hindi | Mahila Business

100 Mahila Gharelu Business Ideas in Hindi, business in hindi,ghar baithe business,mahila business, ghar baithe business in hindi, mahila business in hindi,



100 Mahila Gharelu Business Ideas in Hindi घर बैठे 100 बिजनेस घर बैठे हजारों कमाएं 


आप किसी ऐसे न्यू बिजनेस की तलाश में है जिसे महिलाएं घर बैठे आसानी से कर सकती है. आप लो इंवेस्टमेंट बिजनेस की तलाश कर रही है तो यह वीडियो आपके लिए ही है. वीडियो में बताएं गए बिजनेस को महिलाएं लो बजट में घर बैठे आसानी से शुरू करके प्रतिमाह अच्छी इनकम कर सकती है.



अनेकों घरेलु महिलाएं है जो पढ़ी लिखी है उनके पास बड़ी डिग्री है, लेकिन उनके पास कोई जाॅब नहीं है. वह अपने घर से बाहर जाकर भी कोई काम नहीं कर सकती है, ऐसी महिलाएं घर में रहकर अपने खाली समय में कोई ऐसा बिजनेस करना चाहती है जिससे समय का सदुप्रयोग हो और कुछ कमाई भी. ऐसी महिलाएं भी है जो कम पढ़ी लिखी है, उनके पास बिजनेस करने के लिए बहुत अधिक पैसा भी नहीं है, लेकिन घर में रहकर छोटे स्तर पर कोई बिजनेस करके आत्मनिर्भर बनना चाहती है.

आज मैं घर बैठे महिला बिजनेस के अंतर्गत ऐसे 100 से अधिक बिजनेस के बारे में जानकारी दे रही हूं जिन्हें महिलाएं छोटे स्तर पर काफी कम पूंजी में घर से शुरू कर सकती है. 

इन बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक हजार रूपए से लेकर 50 हजार रूपए की आवश्यकता होगी. आइए देखते है वे कौन कौन से बिजनेस है जिन्हें आप घर से शुरू कर सकती है. 





1 मसालों का बिजनेस Spices Business with Trening
ग्रामीण हो या शहरी महिलाएं घर बैठे मसालों का बिजनेस कर सकती है.

2 बड़ी, पापड़, अचार का बिजनेस Papad udyog business ki jankari hindi me

जिन महिलाओं को पापड़, अचार या बड़ी बनानी आती है वे महिलाएं घर बैठे बिजनेस में विभिन्न प्रकार के अचार, बड़ी और पापड़ तैयार करके बेच सकती है.

3 ब्रेकरी प्रोडेक्ट तैयार करना bakerybiscuit manufacturing business
जिन महिलाओं को ब्रेकरी आइटम बनानी आती है वे महिलाएं घर बैठे बिजनेस में ब्रेड कुकिंग केक तैयार करके बेच सकती है.

4 केटरिंग का बिजनेस
जिन महिलाओं को खाना बनाने में रूचि है वे घर बैठे बिजनेस में केटरिंग का बिजनेस कर सकती है.

5 नूडल्स का बिजनेस
महिलाएं अपने बचे हुए समय में नूडल्स तैयार करके होटल, रेस्टोरेंट और चाइनीज फूड काॅर्नर वालों को सप्लाई दे सकती है.

6 पानीपूरी के लिए फूल्के तैयार करना
लो इंवेस्टमेंट में कोई बिजनेस करना चाहती है तो पानीपूरी बेचने वालों को पूरी यानी फूल्के तैयार करके सप्लाई कर सकती है. 

7 रोटी मेकिंग बिजनेस  RotiMaking Business, chapati Making  
रोटी मेकिंग बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है. महिलाएं घर बैठे बिजनेस में रोटी मेकिंग करके सप्लाई दे सकती है.

8 साॅफ्ट टाॅय मेकिंग बिजनेस Start a soft toy business on a low budget 
जिन महिलाओं को साॅफ्ट टाॅय बनानी आती है वे घर बैठे साॅफ्ट टाॅय तैयार करके रिटेल में या होलसेल मार्केट में बेच सकती है.

9 फ्लाॅवर मेकिंग बिजनेस
आर्टिफिसियल फूलों की काफी डिमांड है. यदि आपको फ्लावर बनानी आती है तो इन्हें तैयार करके सेल कर सकती है.

10 मिनरल वाटर बिजनेस
आपके घर पर पानी के लिए कुंआ या बोरिंग की गई है तो आप फिल्टर प्लांट लगाकर पानी की सप्लाई दे सकती है. 

11 किराणा स्टोर
महिलाएं घर बैठे बिजनेस में किराणा स्टोर शुरू कर सकती है. लोगों के आॅर्डर आने पर उन्हें किराणा सामानों की सप्लाई दे सकती है.

12 जनरल स्टोर
ग्रामीण हो या शहरी महिलाएं होलसेल मार्केट से थोक में लेडीज आइटम लाकर घर बैठे सेल कर सकती है.

13 मोमबत्ती मेकिंग बिजनेस
आप किसी उद्योग शुरू करना चाहती है तो घर बैठे डिजाइनर मोमबत्ती तैयार करके मार्केट में बेच सकती है.

14 अगरबत्ती मेकिंग बिजनेस
आप कोई कुटीर उद्योग शुरू करना चाहती है तो घर बैठे अगरबत्ती या धूपबत्ती मेकिंग उद्योग को शुरू कर सकती है.

15 इमिटेशन ज्वैलरी का बिजनेस
जिन महिलाओं को ज्वैलरी डिजाइनिंग आती है वे महिलाएं घर बैठे इमिटेशन ज्वैलरी तैयार करके बेच सकती है या फिर होलसेल मार्केट से तैयार इमिटेशन ज्वैलरी लाकर बेच कर सकती है.

16 कपूर मेकिंग बिजनेस
लो बजट में किसी उद्योग को शुरू करना चाहती है तो घर पर छोटी साइज का कपूर मेकिंग मशीन लगाकर कपूर तैयार करके मार्केट में बेच सकती है.

17 रूई की बत्ती मेकिंग बिजनेस
महिलाएं घर बैठे हाथ से या मशीन की मदद से रूई की माला और रूई की बत्ती तैयार करके मार्केट में सप्लाई दे सकती है.

18  साड़ियों का बिजनेस How to start saree business in india
शहर हो या गांव महिलाएं घर पर साड़ी का बिजनेस कर सकती है.

19 हाॅबी क्लासेस
महिलाएं घर पर हाॅबी क्लासेस जैसे सिलाई, कढ़ाई, डांस, संगीत, आर्ट एण्ड क्राप्ट, फ्लोवर मैकिंग, टाॅय मैकिंग, कुंकीग क्लास आदि शुरू कर सकती है.

20 बुटिक 
आपको सिलाई आती है तो घर पर बुटिक शुरू कर सकती है.

21 पिको और फाॅल लगाना
महिलाएं घर पर साड़ी पर पिको और फाॅल लगाने का काम कर सकती है.

21 रेडीमेड शर्ट की सिलाई
महिलाएं घर बैठे रेडीमेट शर्ट की सिलाई का काम कर सकती है.

22 वाइडल मेकअप
महिलाएं घर बैठे दुल्हा और दुल्हन का मेकअप करके भी कमाई कर सकती है.

23 रेडीमेड कपड़ो का बिजनेस
महिलाएं घर बैठे रेडीमेड कपड़े का बिजनेस कर सकती हैं.

24 बच्चों के रेडीमेड कपड़ों की सिलाई
घर बैठे बच्चों के लिए होजरी कपड़े तैयार करके बेच सकती है.

25 भगवान के वस्त्र का बिजनेस
महिलाएं घर बैठे भगवान के वस्त्र और चुनरी तैयार करके होलसेल मार्केट में सप्लाई दे सकती है.

26 डिजाइनर ब्लाउज तैयार करना
जिन महिलाओं को सिलाई और कढ़ाई आती है वे डिजाइनर ब्लाउज तैयार करके होलसेल मार्केट व रिटेल मार्केट में सप्लाई दे सकती है.

27 डिजाइनर लहंगा तैयार करना
महिलाएं घर बैठे डिजाइनर लहंगा तैयार करके बेच सकती है.

28 डिजाइनर दुपट्टे तैयार करना
महिलाएं घर बैठे डिजाइनर दुपट्टे तैयार करके मार्केट में बेच सकती है

29 डिजाइनर साड़िया तैयार करना
महिलाएं घर बैठे आॅर्डर पर डिजाइनर साड़ी तैयार कर सकती है.

30 डिजाइनर गाउन तैयार करना
वेडिंग गाउन या ईवनिंग गाउन तैयार करके बेच सकती है.

31 इलेक्ट्राॅनिक सामानों को किराए पर देना
टापके घर पर महिलाएं इलेक्ट्राॅनिक सामान जैसे कुलर, एसी, टीवी, प्रेस, वाशिंग मशीन को किराए पर देने का बिजनेस शुरू कर सकती है.

32 ब्युटी पार्लर
महिलाएं घर बैठे ब्युटी पार्लर शुरू करके अच्छी कमाई कर सकती है.

33 रेडीमेड पेटीकोट सिलाई
महिलाएं घर पर रेडिमेट पेटीकोट की सिलाई करके मार्केट में सप्लाई दे सकती है.

34 रेडीमेड ब्लाउज की सिलाई
महिलाएं घर बैठे रेडीमेड ब्लाउज तैयार करके होलसेल और रिटेल मार्केट में सप्लाई दे सकती है.

35 डिजाइनर केक तैयार करना
महिलाएं आॅर्डर पर घर से केक तैयार करके दे सकती है.

36 डिजाइनर कुकीज तैयार करना
महिलाएं घर बैठे कुंकीज तैयार करके बेच सकती है.

37 मोती के आभूषणों का बिजनेस
महिलाएं घर बैठे मोती के आभूषण तैयार करके बेच सकती है. 

38 घरेलू फूड सर्विस
महिलाएं घर से आॅनलाइन फूड सर्विस कर सकती है. आॅर्डर आने पर होटल या रेस्टोरेंट को आॅर्डर फोरबर्ड कर सकती है या फिर स्वयं तैयार करके डिलेवरी दे सकती है. 

39 आॅनलाइन सब्जी का बिजनेस
महिलाएं घर से आॅनलाइन सब्जी का बिजनेस शुरू कर सकती है.

40 स्टील के बर्तनों का बिजनेस
महिलाएं घर पर स्टील के बर्तनों का बिजनेस कर सकती है.

41 केटरिंग का बिजनेस 
महिलाएं घर केटरिंग बिजनेस कर सकती है.

42 सब्जियों की प्रोसेसिंग बिजनेस
महिलाएं घर बैठे धनिया, मैथी, कड़ी पत्ता, लहसुन, अदरक आदि की प्रोसेसिंग या सूखा कर थोक मार्केट में सप्लाई दे सकती है.

43 छत पर फूलों की खेती
महिलाएं घर की छत पर फूलों की खेती करके फूल बेच सकती है.

44 छत पर सब्जियों की खेती
महिलाएं घर की छत पर आर्गनिक खेती करके अच्छे दामों पर बेच सकती है.

45 मशरूम की खेती
महिलाएं घर पर मशरूम की खेती करके प्रति दिन हजारों रूपए की कमाई कर सकती है.

46 गिफ्ट आयटमों की पेकिंग
महिलाएं घर बैठे गिफ्ट आयटमों की पेकिंग का बिजनेस कर सकती है.

47 मिट्टी के खिलौने का बिजनेस
महिलाएं घर पर मिट्टी के खिलौने तैयार करके बेच सकती है.

48 सेरेमिक आइटम का बिजनेस
महिलाएं घर पर सेरेमिक से शो पीस तैयार करके सप्लाई दे सकती है.

49 पुराने कपड़ो का बिजनेस
महिलाएं घर बैठे आॅनलाइन पुराने कपड़ों बिजनेस कर सकती है.

50 घरेलू सूखे नाश्ते का बिजनेस
महिलाएं घर पर घरेलू सूखे नाश्ते तैयार करके बेच सकती है.

51 ज्वैलरी डिजाइनिंग
सोने, चांदी या आर्टिफिसियल ज्वैलरी के लिए डिजाइन तैयार करके दे सकती है.

52 टाइल्स डिजाइनिंग
महिलाएं घर बैठे आॅर्डर पर टाइलस की डिजाइनिंग का काम कर सकती है.

53 चाॅकलेट तैयार करना
घर पर चाॅकलेट तैयार करके आप माॅल व दुकानों में सप्लाई दे सकती है.

54 कपड़ों पर कढ़ाई
आॅर्डर पर साड़ी, सूट, चादर, सोफा कवर, कुसन, पर्दे आदि पर हाथ से या फिर मशीन से कढ़ाई करके अच्छी इनकम कर सकती है.

55 डेयरी का बिजनेस
महिलाएं घर से किसी ब्रांडेड डेयरी प्रोडेक्ट के घी, दूध, दही, पनीर आदि बेच सकती है. 

56 प्लास्टिक के आइटमों का बिजनेस
प्लास्टिक के आइटमों का बिजनेस भी आप थोक में या रिटेल में कर सकती है.

57 स्टील के बर्तनों का बिजनेस
स्टील के बर्तनों का बिजनेस कर सकती है.

58 पेंटिंग 
पेंटिंग तैयार करके आप बेच सकती है.

59 शो पीस
पेपर मैसी, कपड़े या अन्य किसी भी तरह के शो पीस तैयार करके आप बेच सकती है.

60 कुकिंग क्लास
आप किसी भी प्रांत के यानि पंजाब, महाराष्ट्र, बंगाल, दक्षिण भारतीय, चाइनीज किसी भी तरह की कुकींग क्लास शुरू कर सकती है.

61 बेकिंग क्लास
बेकिंग क्लास शुरू करके आप केक, चाॅकलेट और बिस्कुट बनाना सिखा सकती है.

62 जैम जैली का बिजनेस How to Start Jam Manufacturing Business
घर बैठे जैम और जैली का बिजनेस कर सकती है. मार्केट में फलों से तैयार जैम और जैली की काफी डिमांड है. 

63 साॅस का बिजनेस
जिन बहनों को साॅस बनानी आती है, वे साॅस तैयार करके होटल, रेस्टोरेंट और चाइनीज फूड काॅर्नर वालों को डेली फ्रेस साॅस सप्लाई दे सकती है.

64 वेडिंग प्लानर
घर से ही शादी व पार्टी आॅर्गनाईज कर सकती है.

65 कोरियोग्राफी
शादी हो या कोई भी पार्टी, स्कूली बच्चे हो या गृहणी किसी के लिए भी आप कोरियाग्राफी कर सकती है.

66 गिटार क्लास
गिटार क्लास शुरू कर सकती है.

67 ड्र्राइंग क्लास
ड्राईग क्लास शुरू कर सकती है.

68 मेंहदी क्लास
मेंहदी क्लास शुरू कर सकती है.

69 आर्ट एण्ड क्राफ्ट क्लास
आर्ट एण्ड क्राफ्ट क्लास शुरू कर सकती है.

70 मेंहदी डिजाइनर
मेंहदी लगाने का काम शुरू कर सकती है.

71 कागज के कप व प्लेट मेकिंग
छोटी मशीन लगाकर आप घर पर कागज के कप या प्लेट तैयार करके मार्केट में सप्लाई दे सकती है.

72 फूलों के गहनों का बिजनेस
फूलों के गहने तैयार करके सप्लाई दे सकती है.

73 हेल्दी ब्रेक फास्ट का बिजनेस
घर पर ब्रेक फास्ट का बिजनेस शुरू कर सकती है.

74 कागज के लिफाफे का बिजनेस
विभिन्न साईज के लिफाफे तैयार करके आप बेच सकती है.

75 पानीपूरी का बिजनेस
पानीपूरी का बिजनेस कर सकती है.

76 भेलपूरी का बिजनेस
भेलपूरी तैयार करके आप पैकेट में पैक करके किराणा दुकान या छोटे दुकानों में सप्लाई दे सकती है. 

77 पेटीस का बिजनेस
घर पर पेटीस तैयार करके आप रेस्टोरेंट, किराणा दुकान, चाय स्टाॅल व फुड काॅर्नर में सप्लाई दे सकती है.

78 समोसे का बिजनेस Samosa Factory 
समोसे तैयार करके आप रेस्टोरेंट, होटल व फुड काॅर्नर में सप्लाई दे सकती है.

79 कचौड़ी का बिजनेस
समोसे की तरह कचौड़ी तैयार करके भी आप रेस्टोरेंट, होटल व फुड काॅर्नर में सप्लाई दे सकती है.

80 घरेलू मिठाई का बिजनेस SWEET BUSINESS IDEA IN HIND
लोगों के आॅर्डर पर मिठाई तैयार करके बेच सकती है.

81 झूला घर
घर पर छोटे बच्चों के लिए झूला घर खोल सकती है.
82 डे ब्रोडिंग
स्कूली बच्चों के लिए डे बाॅडिग शुरू कर सकती है.
83 ग्राफिक डिजाइनिंग
ग्राफिक डिजाइनिंग का काम कर सकती है.
84 शादी कार्ड, विजिटिग कार्ड डिजाइनिंग
शादी कार्ड, विजिटिग कार्ड आदि पर डिजाइनिंग करके आप सप्लाई दे सकती है.
85 फ्रीलांसिंग
आप पेपर, मैग्जीन आदि के लिए लेख, कहानी, न्यूज, कविता आदि लिख सकती है.
86 डीटीपी वर्क
डीटीपी वर्क कर सकती है.
87 वीडियो एडिटिंग
आॅर्डर पर वीडियो एडिटिंग कर सकती है.
88 फोटो एलबम एडिटिंग
आॅर्डर पर शादी हो या अन्य किसी भी तरह के एलबमों की एडिटिंग का काम कर सकती है.
89 स्कूल प्रोजेक्ट तैयार करना
स्कुल काॅलेज के बच्चों के लिए प्रोजेक्ट तैयार करके दे सकती है.
90 टियुशन
आप पढ़े लिखें है तो आप घर पर टियुशन ले सकती है. यह बिजनेस शुन्य बजट बिजनेस है इस पर किसी भी तरह के खर्च की आवश्यकता नहीं होती है.
91 टिफिन सेवा
आप घर से ही लोगों के लिए टिफिन सेवा शुरू कर सकती है.
92 प्राॅपर्टी ब्रोकर
घर किराए पर लेना हो या दुकान, जमीन खरीदनी हो या बेचनी, प्राॅपर्टी से संबंधित किसी भी काम के लिए आजकल लोग प्राॅपर्टी डीलर के पास आते है. आप घर से ही इस बिजनेस को कर सकती है. 
93 रेडीमेड पैंट की सिलाई
जींस की तरह होलसेल मार्केट से रेडीमेट जेंटस पेंट की सिलाई का आॅर्डर लाकर पूरा करके दे सकती है.
94 मधुमक्खी पालन
छत पर मधुमक्खी के बाॅक्स रख कर आप शहद तैयार करके आसपास के आयुवेदिक व ब्युटी प्रोडेक्ट कंपनियों को शहद सप्लाई कर सकती है.
95 कुकिंग क्लास
96 आॅनलाइन टियुशन
97 आॅनलाइन डाटा एंट्री वर्क
98 फोटोग्राफी
99 सिलाई सेंटर
100 केयर टेकर
इन बिजनेसो के अलावा और भी सैकड़ो ऐसे बिजनेस है जिन्हें आप घर से शुरू कर सकती है. 

Tag : mahila business, mahila business ideas, bharatiya mahila bank business loan, mahila bank business loan,

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages