Mahila Business : पुरानी जींस का कुछ इस तरह इस्तेमाल कर, करें बिजनेस - Mahila Business

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 1, 2020

Mahila Business : पुरानी जींस का कुछ इस तरह इस्तेमाल कर, करें बिजनेस

#businessmantra #mahilabusiness #gharbaithebusiness,

Mahila Business : पुरानी जींस का कुछ इस तरह इस्तेमाल कर, करें बिजनेस

Mahila Business : पुरानी जींस का कुछ इस तरह इस्तेमाल कर, करें बिजनेस
Mahila Business : पुरानी जींस का कुछ इस तरह इस्तेमाल कर, करें बिजनेस


आज जानकारी दे रहे हैं पुराने जींस को रीयुज के बिजनेस के बारे में. जींस ऐसा कपड़ा है जो जल्दी फटता नहीं है. यह लंबे समय तक पहने में इस्तेमाल करते रहने पर दिल जब उबने लगता है तब उसे रिजेक्ट कर देते है. पुराने जींस को रीयुज करके अच्छी कमाई की जा सकती है.

पुरानी जींस से बनाएं आयटम की वैल्यू काफी अच्छी है. इसे लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है. ऐसे में पुरानी जींस पर नए प्रयोग कर कुछ अच्छे आयटम बनाकर इनसे अच्छी कमाई कर सकती है.

पुराने जींस से हैंड बैग, साइड बैग, मार्केट बेग आदि बना सकती है. हल ही में सरकार द्वारा प्लास्टिक के पैकेट पर पूरी तरह से रोक लगा देने से लोग घर से मार्केट जाते वक्त बैग निकलने लगे है. जिसकी वजह से बैग की डिमांड बड़ी है. ऐसे में जींस के मार्केटिंग किए जाने बैग बना कर से सेल कर सकती है.

- जींस के साइड या लेडिज बैग आजकल की युवतियों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में आप जींस के साइड बैग बना सकती है.

- पुरानी जींस की पतली स्ट्रीप काटकर इससे चप्पल बनायी जा सकती है. मार्केट में रेडीमेट सोल मिलते हंै उन्हें लाकर जींस की स्टीप को सुंदर से डिजाइन करके इसे स्लीपर या सैंडिल बना सकती है. बच्चों के लिए बिना सोल वाले शू बना सकती है.

- जींस से अच्छे किस्म के वाॅल हैंगिग तैयार कर सकती है. इसे मैग्जीन पेपर आदि रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जींस के बुक व पाकेट होल्डर बनाया जा सकता है. इसके बच्चों व युवतियों के लिए शानदार बेल्ट बनाएं जा सकते हैं. .....MORE

#businessmantra #mahilabusiness #gharbaithebusiness, mahila business, mahila business loan, mahila business ideas, mahila business idea hindi


mahilabusinessbhartiya mahila bank business loanbhartiya mahila business bankloanmahila business loangramin mahila rojgar loan

 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages