Mahila Business : service center महिलाएं घर से शुरू करें बिजनेस |
Mahila Business : service center महिलाएं घर से शुरू करें बिजनेस
मैं उन बहनों के लिए खास बिजनेस की जानकारी लेकर आयी हूं जो बहने घर से निकल नहीं पाती है या फिर घर के काम से बचे समय में कोई बिजनेस शुरू कर अपने परिवार के खुशियों के लिए रूपए इंकम करना चाहती है. ऐसी महिलाएं घर से सर्विस सेंटर शुरू कर सकती है.
इसके लिए आप किसी एक कंपनी की कई घरेलू उपकरणों की सर्विस सेंटर ले सकती है. इसके लिए आपको फ्रेंचाइजी फीस जमा करनी होगी. पैसा जमा करवाने के बाद आपको इसकी फ्रेंचाइजी मिल जाती है.
सर्विस सेंटर के लिए कंपनी द्वारा 2 से 3 दिनों की ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग के दौरान कंपनी के उत्पादो के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है.
सबसे पहले जान ले, सर्विस सेंटर क्या है
जहां घरेलु उपकरण जैसे टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, प्रेस आदि में कुछ खराबी आ जाने पर उसे ठीक करवाने के लिए कंपनी द्वारा भेंजा जाता है उसे सर्विस सेंटर कहते है. उपभोक्ता उपकरणों की अनेक कंपनियां घरेलू महिलाओं को सर्विस सेंटर की फ्रेंचाइजी देती है.
आईए जानते हैं फ्रेंचाइजी लेकर सर्विस सेंटर कैसे शुरू करें. ........MORE
#businessmantra #mahilabusiness #gharbaithebusiness mahila business, mahila business loan, mahila business
ideas, mahila business idea hindi
mahilabusiness, bhartiya mahila bank business loan, bhartiya mahila business bankloan, mahila business loan, gramin mahila rojgar loan
No comments:
Post a Comment