Mahila Business : Freelancer | महिलाएं घर बैठे कर सकती है स्वतंत्र लेखक
महिला बिजनेस में बहुत सारे ऐसे बिजनेस है जिसे महिलाएं घर बैठे कर सकती है. जो महिलाएं घर पर रहकर ऐसा कुछ काम करना चाहती है जिससे घर के काम-काज के अलावा बचे हुए समय का सदुप्रयोग हो सकें जिससे कुछ आय भी हो और साथ ही साथ उनका नाम भी हो. ऐसी महिलाओं के लिए स्वतंत्र लेखन बहुत ही अच्छा वर्क है. स्वतंत्र लेखक यानी फ्रीलांसिंग (freelancer).
- Women Business
- Low Budget Business
- 1000 रूपए से शुरू
- 5 हजार में खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस
- 10 हजार में शुरू करें बिजनेस
यदि आपको लिखने का शौक है तो आप घर पर रहकर फ्रीलांसर यानी स्वतंत्र लेखन को अपने कैरियर के तौर पर अपना सकती है. आपको पता ही होगा कि अखबार, पत्रिका, आकाशवाणी, दूरदर्शन आदि के लिए लेख, कहानी, फीचर, फोटोग्राफ आदि की आवश्यकता की पूर्ति फ्रीलांसर द्वारा ही की जाती हैं. सोशल मीडिया के बढ़ते चलन की वजह से आजकल वेब, ब्लाॅग, टियुट्र और युट्युब में लिखने के लिए भी लेखकों की आवश्यकता होती हैं.
No comments:
Post a Comment