online computer jobs | कंप्यूटर जाॅब घर बैठे कमा सकते हैं 10 से 15 हजार रुपए महीना, जाने कैसे - Mahila Business

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 19, 2020

online computer jobs | कंप्यूटर जाॅब घर बैठे कमा सकते हैं 10 से 15 हजार रुपए महीना, जाने कैसे

#onlinecomputerjobs, #computerjobs, #onlinejobs,


#onlinecomputerjobs, #computerjobs, #onlinejobs, #mahilabusiness, #womenbusiness
online computer jobs 


online computer jobs | कंप्यूटर जाॅब घर बैठे कमा सकते हैं 10 से 15 हजार रुपए महीना, जाने कैसे


नमस्कार बहनों,
महिला बिजनेस (women business) के अंतर्गत घर बैठे बिजनेस (Ghar Baithe Business) कैसे शुरू करें? उसकी पब्लिसिटी कैसे करें? मार्केटिंग कैसे करें आदि के बारे में जानकारी दे रही हूं जो बिजनेस (Business) को ग्रो करने में काफी मददगार होगा. इस बार में बिजनेस आइडियाज (Business Ideas) के अंतर्गत जानकारी दे रही हूं कंप्यूटर वर्क (Computer Jobs) के बारे में. इन ऑनलाइन वर्क (Online Jobs) को महिलाओं के अलावा पुरूष भी कर सकते है.

लाकडाउन की वजह से बाहर जाकर काम करना बंद हो गया है वहीं आज एक नई जाॅब (Jobs) का चलन बढ़ा है वर्क एट होम. यानि आप घर बैठे बिजनेस कर सकते है.

लाकडाउन की वजह से अधिकतर वर्क ऑनलाइन हो गए है. आपको कंप्यूटर चलाना आता है कंप्यूटर का नाॅलेज है तो आप घर बैठे कंप्यूटर वर्क द्वारा प्रतिमाह 10 से15 हजार रूपए कमा सकते है.

आज हम आपको बता रहे है कि कौन सी ऑनलाइन जॉब्स (Computer Jobs) है जिन्हें आप घर बैठ कर सकते हैं और इन कामों को कैसे करना हैं. इसके इलावा कौन सी कपनियां है जो इस तरह के आॅनलाइन वर्क प्रोवाइट करती है.

आइए देखते है घर में रहकर कौन-कौन से ऑनलाइन जाॅब (Computer Jobs) किए जा सकते है.




1 कंप्यूटर टाइपिंग वर्क

आप घर बैठे कंप्यूटर टाइपिंग वर्क कर सकते है. जिन महिलाओं को हिन्दी या अंग्रेजी टाइपिंग आती है वे कंप्यूटर पर इसे बहुत ही आसानी से कर सकती है. टाइपिंग वर्क के लिए आप अपने आसपास के कंप्यूटर सेंटर से टाइपिंग वर्क लाकर उन्हें टाइपिंग करके दे सकती है. इसके अलावा, लोकल पेपर, मेंग्जीन आदि के लिए डीटीपी वर्क कर सकती है.

इसके अलावा आप थीसिस टाइपिंग वर्क कर सकती है. आजकल आॅनलाइन थीसिस मान्य होने की वजह से स्टुडेंट इन्हें ऐसे जगहों से टाइपिंग करवाना पसंद करते है जहां उनकी थीसिस सुरक्षित रहे. उसके चोरी होने का डर न रहे. आप इस वर्क से भी अच्छा खासा कमा सकती है.

शुरूआत में आपको कंप्यूटर वर्क के लिए लोगों से संपर्क करना पड़ेगा इसके बाद आप वाट्सएप या आॅनलाइन से ही वर्क मंगवा सकती है और टाइपिंग करके उन्हें मेल द्वारा भेंज सकती है.

2  डाटा एंट्री जॉब 

कंप्यूटर जाॅब में आप डाटा एंटी जाॅब कर सकते है. डाटा एंट्री के लिए कंपनिया आॅनलाइन डाटा प्रोवाइड करवाती है. इस डाटा को एमएस वर्लड में टाइप करके वापिस कंपनियों के पास भेजना होता है. हर कंपनी में डाटा एंट्री का काम होता है. इसके लिए कंपनियां बाहर से काम करवाती है.


आपके पास लैपटाॅप या कंप्यूटर है तो आप डाटा एंट्री का काम घर बैठ कर सकते है. इसके अलावा आपको इंग्लिश टाइपिंग आनी चाहिए. वैसे तो इंग्लिस टाइपिंग वालो की डिमांड अधिक है. इसमें पैसा भी अधिक है. आजकल हिन्दी टाइपिंग की डिमांड भी बढ़ गई है. टाइपिंग के अलावा एमएस वर्ल्ड और कम्प्यूटर का बेसिक नॉलेज भी होना चाहिए.

डाटा एंट्री में दो तरह से काम होता है पहला है कंपनिया स्वयं ही आॅनलाइन डाटा प्रोवाइड करवाती है जिन्हें एमएस वर्लड में टाइप करके देना होता है. और दूसरा तरीका है इसमें आपको डाटा इकट्ठा करने से लेकर उसे बेहतर बनाने तक का काम दिया जाएगा.

आजकल सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं भी डाटा इंट्री का काम प्रायवेट करवाती है. आप ऐसे जगहों से संपर्क करके वहां से डाटा इंट्री वर्क ला सकती है.

3  कंप्यूटर ग्राफिंक डिजाइनिंग वर्क

यह भी टाइपिंग वर्क की तरह ही है. इसमें भी आप लोकल पेपर, मेंग्जीन वालों के लिए ग्राफिग डिजाइन कर सकती है. इसके अलावा आप नए-नए पोस्टर, पेंटिग, ग्रीटिग कार्ड, मैरिज कार्ड, कार्टून आदि डिजाइन तैयार करके उन्हें आॅनलाइन सेलिंग के लिए दे सकती है. इंटरनेट पर कई ऐसे साइटस है जहा से इस तरह के ग्राफिंग डिजाइन सेलिंग होते है. यहां से दुनिया के तमाम पेपर, मेंग्जीन, वेबसाइट, युट्यिुब, ब्लाग आदि के लिए लोग इन्हें खरीदते है.


4  एड पोस्टिंग जॉब

 आप घर बैठे एड पोस्टिंग जॉब भी कर सकते है. इसे कॉपी पेस्ट करने की जॉब भी कहा जाता है. एड पोस्टिंग जॉब में आपको कंपनियों के एड अलग-अलग क्लासिफाइड वेबसाइट्स पर पोस्ट करना होते हैं.

आप जितने ज्यादा से ज्यादा एड अलग-अलग क्लासिफाइड में पोस्ट करेंगे, आपको उतना ज्यादा पेमेंट मिलता है.

इस तरह के जॉब के लिए किसी तरह की स्किल्स की जरूरत नहीं होती है.

बस, आपके पास कम्प्यूटर या लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. इसके अलावा आपको कम्प्यूटर या मोबाइल का बेसिक नॉलेज, इंटरनेट सर्फिंग और सोशल मीडिया की जानकारी होनी चाहिए.



5  कंप्यूटर क्लास

आपको कंप्यूटर का अच्छा नाॅलेज है. तो आप घर पर आॅनलाइन कंप्यूटर क्लास शुरू कर सकती है. हिन्दी या इंग्लिश टाइपिंग सिखा सकती है. इसके अलावा फोटोशाॅप, कोरल ड्रा, टेली, पेजमेकर, ग्राफिक डिजाइन जैसे एडवास कोर्स सिखा सकती है.

6  SMS सेंड करने की जॉब 

कंपनियां अपने विज्ञापन मैसेज के जरिए भी करवा रही हैं. लाकडाउन के दौरान लोगों का अधिकतर समय मोबाइल पर ही बीत रहा है. ऐसे में अनेक कंपनियां अपने प्रोडेक्ट की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए विज्ञापन मैसेज को अपना रही है.

देश में ऐसी बहुत सी कंपनियां है जो इस तरह का काम करती है. इसके लिए उन्हें ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो प्रोडक्ट के मैसेज यूजर्स को सेंड करें. आप घर में रहकर एसएमएस सेंट जाॅब करके भी अच्छी इनकम कर सकते हैं.

7  कंप्यूटर प्रोजेक्ट वर्क

प्रोजेक्ट तैयार करके सेलिंग करना आजकल एक बिजनेस बन गया है. मेजर प्रोजेक्ट हो या थिसीस के लिए स्टुडेंट ऐसे लोगों से संपर्क करते है. आप को प्रोजेक्ट बनाने का नाॅलेज है तो आप इससे काफी अच्छी इनकम कर सकती है. शुरूआत में एक दो स्टुडेंट आते ही माउथ पब्लिसिटी से अन्य स्टुडेंट भी आपसे संपर्क करने लगेगे.


8  ब्लाॅग रायटिंग

आपको लिखने का शौक है आप अच्छी आर्टिकल्स, कहानियां, कविताएं या न्यूज लिख सकती है तो, इन्हें ब्लाॅग के लिए तैयार करें. कई ब्लाॅग ऐसे है जो नए-नए आर्टिकल्स, कहानियां, कविताओं और न्यूज लिखने वालों को अच्छा पेमेंट करती है.

इसके अलावा आप चाहे तो स्वयं का ब्लाॅग या वेबसाइट बनाकर उसमें पोस्ट कर सकती है. आपका ब्लाॅग और वेबसाइट हिट हो जाता है तो इसमें एड के माध्यम से आप अच्छी कमाई कर सकती है.

यदि आपको ये सब लिखना नहीं आता है तो कोई बात नहीं, आपको नए-नए डिश बनानी तो आती ही होगी. आप इनकी रेसीपी लिखकर भी आॅनलाइन अच्छी इनकम कर सकती है. क्योंकि आजकल नेट पर सबसे ज्यादा रेसीपी ही सर्च की जाती है.


9 फॉर्म फिलिंग

आप घर बैठे फार्म फिलिंग का जाॅब भी कर सकते हैं. इसमें आपको फॉर्म में डिटेल फिल करना होगी। यह डिटेल और फॉर्म ऑनलाइन ही सेंड किए जाते हैं.

इस जॉब को करने के लिए आपको कम्प्यूटर का बेसिक नॉलेज, इंटरनेट सर्फिंग व वेबसाइट्स को ओपन करना आना चाहिए.

10 आॅनलाइन टियुशन

आप घर पर आॅनलाइन टियुशन शुरू कर सकती है. हिन्दी या इंग्लिश टाइपिंग सिखा सकती है. इसके अलावा मैथ, भौतिक, रसायन, विज्ञान, सोशल साइंस जैसे विषय पढ़ा सकती है.

इन वेबसाइट्स के जरिए मिल सकती है जाॅब

 www.hkmsolution.com
www.akgsoftech.com
 www.dataconversionjobs.com
www.vivastreet.co.in

फ्रेंड्स ऐसे और भी कई वेबसाइट्स है जो इस तरह के आॅनलाइन कंप्यूटर जाॅब प्रोवाइट करती है. जाॅब ढूंढने के लिए आप इंटरनेट पर और भी वेबसाइटस सर्च कर सकते हैं.

आप पढ़ी लिखी है, कंप्यूटर का अच्छा नाॅलेज है आप कोई अतिरिक्त खर्च किए पैसा कमाना चाहती है कंप्यूटर जाॅब पर दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इसे लाईक करें, शेयर करें और सब्रकाइब जरूर करें ताकि बिजनेस से संबंधित नए वीडियो आपको आसानी से मिलते रहे.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages