7 Top Home Business For Household Women | महिलाएँ घर बैठे कर सकती हैं अच्छी कमाई, 7 टाॅप होम बिजनेस - Mahila Business

Breaking

Monday, October 14, 2019

7 Top Home Business For Household Women | महिलाएँ घर बैठे कर सकती हैं अच्छी कमाई, 7 टाॅप होम बिजनेस

#gharbaitheonlinebusinesskaisekare,

ghar baithe business, mahila business, mahila business ideas hindi, women business, women business ideas, aparna mazumdar,
7 Tap Home Business For Household Women

women's business ideas in tamil, women business ideas, mahila business ideas, online business ideas hindi, online business ideas without investment in hindi, online selling business ideas in hindi, ghar baithe online business kaise kare, ghar baithe konsa business kare, ghar baithe business, ghar baithe business idea, ghar baithe business konsa kare, ghar baithe business kaise kare, घर में कौन सा बिजनेस करें, घर बैठे कौन सा बिजनेस करें

घरेलू महिलाओं के लिए 7 टाॅप होम बिजनेस | Women can earn good sitting at home, 7 tapped home business


7 Top Home Business For Household Women | महिलाएँ घर बैठे कर सकती हैं अच्छी कमाई, अनेकों महिलाएं के पास घर की देखभाल करने के बाद ढ़ेर सारा वक्त बच जाता है. कुछ महिलाएं तो इस बचे टाइम को उपयो में लाने के लिए Home Business सिलाई, कड़ाई, अचार, पापड़ बनाने के रूप में लेती है. लेकिन अनेक महिलाएं अपने टाइम को अड़ोस-पड़ोस में गप्पे मार कर बबार्द कर देता है.

महिलाएं चाहे तो अपने बचे समय को काम में ले सकती है. साथ ही इसके बदले कमाई भी कर सकती है. इससे अपने परिवार को अर्थिक सबंल भी मिलेगा. साथ ही उनका समय बर्बाद नहीं होगा. यहां हम ऐसे 7 Top Home Business For Household Women | महिलाएँ घर बैठे कर सकती हैं अच्छी कमाई, बिजनेस के बारे में जानकारी दें रहे है. जिन्हें आप घर से अपने बचे समय में कर सकती है.


1- योगा क्लासेस Yoga classes

आज के समय में योग हर वर्ग के लोगों में काफी लोकप्रिय हो रहा है. शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए योगा एक अच्छा उपाय है. आपको योगा के बारे में अच्छी जानकारी है तो घर पर योगा क्लासेस चला सकती हैं.. यदि योगा के बारे में जानकारी नहीं हैं तो आप तीन से छह महिने की ट्रेनिंग लेकर भी योगा क्लासेस शुरू कर सकती है.
एक-दो घंटे चलने वाले योगा क्लास शुरू करने के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी.


पब्लिसीटी करने पर लोग आपके पास ही आने लगेंगे. इस आप अपने आसपास की महिलाओं को बता कर शुरू कर सकती है. इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकती है. एक-दो क्लाइंट मिलने पर आप अपना काम शुरू कर सकती है. धीरे-धीरे इसकी संख्या बढ़ती जाएगी. अपने बचे टाइम को घर पर योगा सीखा इसके बदले आप अच्छी कमाई कर यकती है.



घरेलू महिलाओं के लिए 7 टाॅप होम बिजनेस | Women can earn good sitting at home, 7 tapped home business


2- फैशन बुटिक Fashion boutique


आज के समय में हर छोटे-बड़े शहर में फैशन बुटिक की तेजी से डिमांड बढ़ रही है. आप अपने घर से फैशन बुटिक का बिजनेस शुरू कर सकती हैं. इसके लिए आपके पास वर्तमान लाइफस्टाइल और लेटेस्ट फैशन की जानकारी होनी चाहिए. लेटेस्ट फैशन के अनुसार कपड़ों को डिजाइन करके आप इससे अच्छी कमाई कर सकती हैं.


घरेलू महिलाओं के लिए 7 टाॅप होम बिजनेस | Women can earn good sitting at home, 7 tapped home business

3- साड़ी का बिजनेस Saree Business

साड़ियों की बिक्री करने का बिजनेस आप अपने घर से बड़ी आसानी से शुरू कर सकती हैं. इस बिजनेस को आप 10-20 हजार की लागत में शुरू कर अच्छी कमाई कर सकती हैं. बात करें आमदनी की तो यह कमीशन के अनुसार साड़ियों की बिक्री पर 20 से 30 फीसदी तक होती है. किसी-किसी साड़ी पर तो उससे भी अधिक मार्जिन ले सकती है. यह साड़ियों के सेल पर डिपेंड है आप मिहने में कितना अधिक कमा सकती है. शुरू के कुछ महिने अधिक प्राॅफिट की उम्मीद ना करके अपना काम चालू रखें. समय के साथ-साथ अपकी सेल बढ़ती जाएगी.

Read This :-



घरेलू महिलाओं के लिए 7 टाॅप होम बिजनेस | Women can earn good sitting at home, 7 tapped home business

4- ब्लाउज का डिजाइनिंग  Blouse designing

ज्यादातर महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई जैसे गुण सिखाए जाते हैं अगर आपको भी सिलाई करनी आती है तो फिर आप अपने घर से ब्लाउज डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू कर सकती हैं. यानी आपको ब्लाउज की सिलाई करनी होगी. इस बिजनेस को आप 5 हजार के निवेश और सिलाई मशीन की मदद से शुरू कर सकती हैं.
डिजाइनर ब्लाउज की आज काफी डिमांड है. बाजार में मिलने वाले ब्लाउज की अनेक महिलाओं सही फिट नहीं होते ऐसे में वे डिजानर ब्लाउज तैयार करने वालों की तलाश में रहते हैं. डिजाइनर ब्लाउज की अच्छी फिटिंग आप दे सकती है तो काफी अच्दी कमाई कर सकती है. आज डिजाइनर ब्लाउज की लिाई के अच्छे पैसे भी मिल रहे हैं.



घरेलू महिलाओं के लिए 7 टाॅप होम बिजनेस | Women can earn good sitting at home, 7 tapped home business




5- पापड़ का बिजनेस Papad Business

पापड़ का बिजनेस शुरू करना बड़ा आसान है. सिर्फ पांच हजार रुपये के निवेश के साथ आप पापड़ का बिजनेस शुरू कर सकती हैं. इसे बनाना भी बड़ा आसान है. इसकी अच्छी सी रेसीपी आपके पास होनी चाहिए. जिससे लोगों के जीभ पर उसका टेस्ट लग जाए. पापड़ बनाना शुरू करने पर अपने आसपड़ोस से बेचना शुरू करें. अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को इस बारे में बताएं.
शुरू-शुरू में उन्हें अच्छा डिस्काउंट दें. धीरे-धीरे आपकी सेल बढ़ती जाएगी. आप होलसेल मार्केट या रिटेल मार्केट में भी पापड़ की सप्लाई दे सकती है. अपने घर से पापड़ बनाकर उसे बेचकर हर महीने 10 हजार से 20 हजार रुपये तक कमा सकती हैं.


घरेलू महिलाओं के लिए 7 टाॅप होम बिजनेस | Women can earn good sitting at home, 7 tapped home business

6- मेहंदी सर्विस Mehndi Service

मेहंदी लगाना आज हाईफाई बिजनेस में हो गया है. यदि आपको मेहंदी लगाना आता है तो इसके द्वारा आप काफी अच्छी कमाइग् कर सकती है. पार्टीज और शादी ब्याह जैसे फंक्शन के दौरान अक्सर महिलाएं अपने हाथों और पैरों पर मेहंदी रचाती है. अच्छी और खूबसूरत डिजाइन वाली मेहंदी के लिए वो मेहंदी स्पेशलिस्ट की मदद लेती हैं. अगर आप मेहंदी लगाने में एक्सपर्ट हैं तो फिर आप इसे अपना बिजनेस बना सकती हैं. इस बिजनेस के द्वारा आप सीजन के टाइम हजारों रूपए कमा सकती है.


घरेलू महिलाओं के लिए 7 टाॅप होम बिजनेस | Women can earn good sitting at home, 7 tapped home business


7- हाॅबी क्लासेस Hobby classes

टापकी हाॅबी सिंगिंग, डांसिंग, राइटिंग, क्राप्ट आदि किसी में है तो अपने इस हुनर को अपना बिजनेस बना सकती हैं. आजकल लोगों में कुछ अलग करने के प्रति काफी बढ़ा क्रेज है. बहुत से ऐसे टीवी पर रियलटी शो चल रहे हैं जिसमें लोग अपने बच्चे को पाटिसपेट करवाना चाहते हैं. इसकी तैयारी के लिए क्लालासे ज्वाइंन करते हैं. आप बच्चों डांस या सिंगिंग जैसे रियलटी शो में शामिल करने के लिए उन्हें तैयार कर रहे हैं. हाॅबी क्लास का बिजनेस आप अपने घर से शुरू कर इसके जरिए अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं.


जो महिलाओं अपने और अपने परिवार के प्रति जागरूक है. अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहती है. वे इन बिजनेस को शुरू कर अच्छी इनकम कर सकती है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने युट्यिुब वीडियो के कुछ लिंक दिए हैकृउन्हें देख कर अधिक जानकारी ले सेते है. हमें उम्मीद है यहां बताए गए 7 होम बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर लाइक व शेयर करें. (काॅपीराइट अपर्णा मजूमदार)

Pages