Mahila Business : Nail Polish Business - Mahila Business

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 2, 2019

Mahila Business : Nail Polish Business

#businessmantra #mahilabusiness #gharbaithebusiness, mahila business, mahila business loan, mahila business ideas, mahila business idea hindi

#businessmantra #mahilabusiness #gharbaithebusiness, mahila business, mahila business loan, mahila business ideas, mahila business idea hindi
Mahila Business : Nail Polish Business



Mahila Business : Nail Polish Business |  नेल पाॅलिश उद्योग


बहुत सारे ऐसे Business Ideas है जिसे महिलाएं घर बैठे (Ghar Baithe Business)  कर सकती है जिससे वह समय का सदुप्रयोग करके काफी पैसे कमा सकती है. यहां ऐसे ही Mahila Business / Women Business ideas के बारे में जानकारी दें रही हूं. महिला बिजनेस आइडिया Mahila Business Ideas के अंतर्गत आज जानकारी दे रही  नेल पाॅलिश उद्योग के बारे में.


women's business ideas in tamil, women business ideas, mahila business ideas, online business ideas hindi, online business ideas without investment in hindi, online selling business ideas in hindi, ghar baithe online business kaise kare, ghar baithe konsa business kare, ghar baithe business, ghar baithe business idea, ghar baithe business konsa kare, ghar baithe business kaise kare, business ideas 2020, business ideas hindi, business ideas in hindi with low investment, घर में कौन सा बिजनेस करें, घर बैठे कौन सा बिजनेस करें



गांव के हाट बाजार से लेकर शहर के ब्रांडेड शोरूम में नेल पाॅलिश बिकती है. मार्केट में कई साइज, कलर और कीमतें वाली नेल पाॅलिश बिकती है. नेल पॉलिश का इस्तेमाल सबसे अधिक महिलाएं और लड़कियों द्वारा किया जाता है.

यह एक ऐसा ब्यूटी प्रोटेक्ट है जिसे गरीब हो या अमीर हर युवती नियमित इस्तेमाल करती है. कई महिलाएं तो अपने ड्रेस से मेल खाती नेल पाॅलिश का इस्तेमाल करती है. कारण जो भी हो मार्केट में नेल पाॅलिश की डिमांड हमेशा बनी रहती है. नेल पॉलिश महिलाओं से संबंधित ब्युटी प्रोडेक्ट होने की वजह से महिलाओं द्वारा नेल पॉलिश उद्योग को शुरू करना एक अच्छा आॅप्शन है.



नेल पाॅलिश उद्योग के लिए कच्चा माल और लागत

नेल पॉलिश उद्योग को यदि छोटे स्तर पर शुरू करना चाहती है तो इसके लिए कच्चा माल, मशीन और चार-पांच कर्मचारियों की जरूरत होगी.



इस बिजनेस के लिए कम से कम 80 स्कवेर मीटर जगह की जरूरत होगी, जो आप किसी भी गाव या शहर में जहां बिजली, पानी एवं परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो शुरू कर सकती हैं.

नेल पॉलिश बनाने वाली मशीन की कीमत 1.5 लाख रूपए है. नेल पाॅलिश मेकिंग मशीन को आप इण्डिया मार्ट की वेबसाइट पर सर्च कर सकती है. इसके अलावा नेल पाॅलिश बनाने के लिए कच्चा माल खरीदने के लिए एक लाख रूपए, बिजली का बिल, जगह यदि किराए पर है तो वहां का किराया और कर्मचारियों का वेतन आदि के लिए शुरूआत में चार लाख रूपए की आवश्यकता होगी. चार लाख रूपए से उद्योग शुरू करके आप इस बिजनेस से प्रतिमाह 30 से 40 हजार रूपए की इनकम कर सकती है.

नेल पाॅलिश उद्योग कैसे करें

नेल पाॅलिश उद्योग को आप दो तरह से शुरू कर सकती है.



पहला है आप सस्ते नेल पाॅलिश का निमार्ण कर सकती है और दूसरा है मंहगे ब्रांडेड नेल पाॅलिश का निर्माण कर सकती है. आप चाहे तो मार्केट के हर छोटे बड़े शहर, गांव, कस्बे में सेल करना चाहती है, तो दोनों तरह के नेल पाॅलिश का निर्माण कर सकती है.



नेल पाॅलिश उद्योग के लिए मार्केटिंग और पब्लिसिटी

सस्ते नेल पाॅलिश की सेलिंग के लिए मार्केटिंग की आवश्यकता होगी. लेकिन ब्रांडेड नेल पाॅलिश की सेलिंग के लिए मार्केटिंग और पब्लिसिटी दोनों की आवश्यकता होगी.





नेल पाॅलिश की मार्केटिंग के लिए छोटे बड़े जनरल स्टोर, ब्युटी पार्लर, ब्युटी एण्ड काॅस्मेटिक स्टोर, माॅल आदि में सप्लाई दे सकती है. होलसेल के लिए शहरों के होलसेल मार्केट में सप्लाई दे सकती है. होलसेल सेलिंग के लिए आॅनलाइन का सहारा भी ले सकती है. इसके लिए अमेजन, फिल्पकार्ट, अलीबाबा जैसे ई-काॅमर्स साइट के साथ जुड़कर होलसेल सेलिंग कर सकती है.



नेल पाॅलिश उद्योग के लिए ट्रेनिंग 

नेल पाॅलिश उद्योग को शुरू करने से पहले इसके बारे में अच्छे से स्टडी कर लें. हो सके तो नेल पाॅलिश के निर्माण की ट्रेनिंग ले लें या फिर अपने यहां किसी अच्छे जानकार कर्मचारी को काम पर रखकर नेल पाॅलिश उद्योग को शुरू कर सकती है.

नेल पाॅलिश उद्योग के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

नेल पाॅलिश उद्योग शुरू करने के लिए लगने वाले लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन आदि के बारे में भी जान लें.
नेल पाॅलिश उद्योग शुरू करने के लिए कई तरह के लायसेंस जिनमें कंपनी या फर्म का रजिस्ट्रेशन एमएसएमई के अंतर्गत करवा होगा. जिस एरिया में उद्योग शुरू करेगी वहां के लोकल अथार्टी से बिजनेस लायसेंस लेना होगा. इसके अलावा जीएसटी, ड्रग्स एण्ड कास्मेटिक एक्ट लायसेंस के साथ अपने प्रोडेक्ट को ब्रांड बनाने के लिए ट्रेडमार्क, काॅपीराइट रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. केमीकल से संबंधित उद्योग होने के कारण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी लेना होगा.

#businessmantra #mahilabusiness #gharbaithebusiness, mahila business, mahila business loan, mahila business ideas, mahila business idea hindi


mahilabusinessbhartiya mahila bank business loan
bhartiya mahila business bankloanmahila business loan
gramin mahila rojgar loan

Post Bottom Ad

Pages