Drycleane business / घर बैठे डोर टू डोर ड्राई क्लीन बिजनेस - Mahila Business

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 5, 2017

Drycleane business / घर बैठे डोर टू डोर ड्राई क्लीन बिजनेस

                                                    

कीमती कपड़ों की साफ-सफाई के लिए उन्हें ड्राई क्लीन में दिए जाते हैं. आजकल डिजाइनर साड़ियों के साथ-साथ हैवी वर्क किए गए लहंगें, ब्लाउज और चुनरी, कोर्ट-पेंट जींस, स्वेटर, ब्लेजर, जैकेट आदि ड्राई क्लीन में दिए जाने लगे है.
ऐसे में यदि डोर टू डोर ड्राईक्लीन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएं तो अच्छा रिस्पांस मिल सकता है. लोगों को पता चलने पर वे स्वयं भी ड्राईक्लीन के लिए संपर्क करने लगेंगे.
बहनों आप घर में रहकर ड्राईक्लीन का बिजनेस शुरू कर सकती है. इसके लिए आपको पब्लिसिटी और मार्केटिंग के अलावा अतिरिक्त किसी तरह की पूंजी की आवश्यकता नहीं है. पब्लिसिटी के लिए माउथ पब्लिसिटी और अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकती है.

Post Bottom Ad

Pages