यह बिजनेस उन बहनों के लिए एक बेहतर बिजनेस हो सकता है जो जिनके घर पर यूजलेस सामानों की भरमार है. यूजलेस सामान जैसे घर में एसी लगा लिया या नया कूलन खरीद लिया तो पूराना कूलर रखा रह गया. या तो उसे कबाड़ी को बेचेंगे या फिर रखें रखें ही खराब हो जाना है. इसी तरह प्रेस, मिक्सी, फैन, टेबल, कुर्सी, पलंग, सोफा, जैसी बहुत सी चीजें है जो घर पर रखी होगी. आप उन्हें किराए पर देकर कमाई कर सकती हैं.