घर से शुरू करें कुकिंग क्लासेस : रेसेपी सिखाएं पैसा कमाएं |
Mahila Business : कुकिंग क्लासेस, घर से शुरू करें कुकिंग क्लासेस, रेसेपी सिखाएं पैसा कमाएं
नमस्कार बहनों,
घर से शुरू करें कुकिंग क्लासेस cooking classes : रेसेपी सिखाएं पैसा कमाएं. इस युटूब चैनल मैं आपका स्वागत है. इस चैनल के माध्यम से Women Business महिला बिजनेस के अंतर्गत ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी दे रही हूं जिन्हें महिलाएं घर में रहकर बहुत ही आसानी से कम पूंजी में कर सकती है.
ये ऐसे Business Ideas बिजनेस आइडियाज है जिनके बारे में आपको पता तो है लेकिन उसे कहां, कैसे और किस तरह से शुरू किया जाएं इस बारे में जानकारी न होने की वजह से आप अपना बिजनेस Business शुरू नहीं कर पाती है. बहनों इस बार मैं Mahila Business महिला बिजनेस के अंतर्गत जानकारी दे रही हूं कुकिंग क्लासेस cooking classes के बारे में.
cooking class कुकिंग करना महिलाओं का शौक है. जो महिलाएं घर में रहती है वे अपने परिवार के लिए तरह-तरह के व्यजंन बनाती है. आपको कुकिंग का शौक है आपको तरह-तरह के भारतीय व विदेशी व्यंजन बनाना आता है तो आप इस शौक को बिजनेस का रूप दें सकती है.
टीवी में दिखाएं जाने वाले मास्टर शेप ने महिलाओं को ही नहीं पुरूषों को भी कुकिंग के लिए आकर्षित किया है. अब लड़कियां ही नहीं लड़के भी तरह-तरह के व्यंजन बनाना सीख रहे है.
आजकल लड़कियां भी काफी स्मार्ट हो चुकी है. पढ़ाई के साथ-साथ वह घर के कामों में भी निपूर्ण होना चाहती है. इसलिए शादी से पहले कुकिंग क्लास ज्वाइंन करके तरह-तरह के व्यंजनों को बनाना सीख रही है ताकि उसे अपने पारम्परिक खानपान के बारे में जानकारी हो सकें. जिससे उसे शादी के बाद किसी तरह की परेशानी न हो.
women business| cooking class | घर से शुरू करें कुकिंग क्लासेस : रेसेपी सिखाएं पैसा कमाएं
घर से शुरू करें कुकिंग क्लासेस : रेसेपी सिखाएं पैसा कमाएं
घर से दूर रहने वाली लड़कियां हो या घरों में रहने वाली लड़किया पढ़ाई के प्रेसर में उनके पास इतना समय ही नहीं मिलता है कि वे पढ़ाई के साथ-साथ रसोई का काम सीख सकें. इसलिए शादी से पहले रसोई का काम सिखाने के लिए के लिए पेरेंटस भी अपनी लड़कियों को कुकिंग क्लास भेंज रहे है. ताकि ससुराल में वह सभी का मन जीत सकें.
यदि आप कुकिंग क्लास cooking class शुरू करना चाहती है तो आप इसे अलग-अलग कई श्रेणी में सिखा सकती है.
पहला, कुकिंग क्लास cooking class में आप केक, चाॅकलेट, कुकीज जैसे बेक्ररी प्रोडेक्ट बनाना सीखा सकती है.
दूसरा, आप भारतीय व्यंजन जैसे राजस्थानी, गुजराती, मराठी, बंगाली, आदि प्रंतीय व्यंजनों को सीखा सकती है.
तीसरा है विदेशी डिश. जैसे चाइनीज फूड, मैक्सीकन फूड आदि विदेशी डिस सीखा सकती है.
कुकिंग क्लास cooking class के साथ-साथ आप रसोई से संबंधित छोटी-छोटी जानकारियां दे सकती है. विभिन्न मसालों, दाल, साग, सब्जियों की पहचान और उसके बारे में जानकारी दे सकती है.
आप घर पर ही कुकिंग क्लासेस cooking classes शुरू करना चाहती है तो स्टेप बाए स्टेप काम को शुरू करें.
प्रथम स्टेप में आप यह निश्चित कर लें कि आप कुकिंग क्लासेस में क्या-क्या सिखाना चाहती है. उसके बाद घर के सामने एक बोर्ड लगाएं. बोर्ड में कुकिंग क्लासेस से संबंधित जानकारी लिखी हो. बोर्ड में टेलीफोन नंबर और मिलने का समय भी जरूर लिखें.
घर से शुरू करें कुकिंग क्लासेस cooking classes : रेसेपी सिखाएं पैसा कमाएं
सामानों की लिस्ट
सेकेंड स्टेप में आप कुकिंग क्लासेस से संबंधित सामानों की लिस्ट बना लें. कुकिंग में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों की लिस्ट, इलेक्टाॅनिक सामानों की लिस्ट, इसी तरह विभिन्न प्रकार के मसालों, साॅस, अनाज, फल-सब्जियों व किराना सामान जैसे घी, मक्खन, मैदा, डाई फूड, अनाज, बेकिंग पाउडर, खाने के कलर, सेंट आदि की लिस्ट अलग-अलग बना लें.
बिजनेस की पब्लिसिटी
थर्ड स्टेप जो सबसे जरूरी है वह है पब्लिशिटी. जब तक आप अपनी कुकिंग क्लास की पब्लिसिटी नहीं करेगी. आपके पास स्टुडेंट कैसे आएंगे. इसलिए पब्लिसिटी का ध्यान रखें.
पब्लिसिटी के लिए आप माउथ पब्लिसिटी, सोशल मीडिया और लोकल पेपर का सहारा ले सकती है.
माउथ पब्लिसिटी
माउथ पब्लिसिटी के लिए आप अपने आसपड़ोस में रहने वालों, जान पहचान वालों, रिश्तेदारों को कुकिंग क्लासेस के बारे में बताएं. आते-जाते मिलने जुलने वालों को अपने बिजनेस के बारे में जानकारी दें.
पम्पलेट द्वारा पब्लिसिटी
पम्पलेट छपवांकर बटवांए. छोटे-छोटे पोस्टर छपवांकर किराना स्टोर, बस स्टाॅप, स्कूल आदि जगहों पर लगवा सकती है. आप चाहे तो लोकल अखबार में विज्ञापन दे सकती है.
सोशल मीडिया द्वारा पब्लिसिटी -
सोशल मीडिया द्वारा पब्लिसिटी के लिए आप फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, वाट्सएप, गुगल प्लस आदि का सहारा ले सकती है. पब्लिसिटी के लिए समय-समय पर आप इन सोशल मीडिया में कुकिंग क्लास से संबंधित जानकारी पोस्ट करती रहे.
किसी भी बिजनेस को शुरू करने में थोड़ी भाग दौड़ और प्रचार-प्रसार की आवश्यकता होती है. जैसे जैसे लोगों को जानकारी होती जाती है काम बढ़ता जाता है.
#gharbaithebusiness, #mahilabusiness, #businessideas