Paper Plate Making Machine Price || Mahila Business Ideas Hindi - Mahila Business

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 21, 2021

Paper Plate Making Machine Price || Mahila Business Ideas Hindi

 
ghar baithe business,mahila business,



Paper Plate Making Machine Price || Mahila Business Ideas Hindi

paper plate making machine cost


घर बैठे महिला बिजनेस पर आप सभी का स्वागत है. महिला बिजनेस के अंतर्गत महिलाओं के लिए एक ऐसे युनिक बिजनेस के बारे में जानकारी दे रही हूं जिसे एक मशीन की मदद से महिलाएं घर बैठे आसानी से शुरू कर सकती है. आज हम पेपर प्लेट और दोना पत्तल के मशीन Paper Plate Making Machine के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यदि आप पेपर प्लेट और दोना पत्तल मैन्युफेक्चरिंग शुरू करना चाहते है तो यहां बताएंगे कंपनी से पेपर प्लेट और दोना पत्तल की मशीन Paper Plate Making Machine सस्ते कीमत में खरीद सकते है.


पेपर प्लेट और दोना पत्तल डिस्पोजल और सस्ते होने की वजह से इसका इस्तेमाल शादी ब्याह, पार्टी, बर्थडे आदि किसी भी समारोह में नाश्ते या भोजन के दौरान किया जाता है. इसके अलावा फूडकाॅर्नरों में इसका इस्तेमाल होने लगा है. आजकल पेपर प्लेट की काफी डिमांड है. मार्केट में इसकी डिमांड को देखकर आप भी Paper Plate Making Machine पेपर प्लेट मैन्युफेक्चरिंग उद्योग शुरू कर सकते है. 

paper plate making machine price

कई कपंनियां है जो पेपर प्लेट और दोना पत्तल की मशीन तैयार तो करती है लेकिन वे इतनी मंहगी होती है कि पेपर प्लेट और दोना पत्तल मैन्युफेक्चरिंग उद्योग शुरू करने वाले खरीदने से हिचकिचाने लगते है. लेकिन आज मैं आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी दे रही हूं जहां से आप काफी सस्ते कीमत में मशीन खरीद सकते है. 
आइए मशीन के बारे में मैन्युफेक्चर से जानते है.

Paper Plate Making Machine || सबसे सस्ता पेपर प्लेट मेकिंग मशीन || डायरेक्ट कंपनी से




फेंड्स, आप यहां से सस्ते में मशीन Paper Plate Making Machine खरीद कर पेपर प्लेट और दोना पत्तल मैन्युफैचरिंग उद्योग को आसानी से शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है. मशीन के बारे में और अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें.  Mob. - 7723884401 


पेपर प्लेट, डोना छोटे बड़े कई साइज के होते है. पहले केवल सफेद रंग वाले ही पेपर प्लेट बिकते थे, लेकिन आजकल रंगीन और डिजाइन वाले पेपर प्लेट की काफी डिमांड है. 

सामग्री राॅ मटेरियल

पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग उधोग शुरू करने के लिए अच्छे क्वालिटी का कागज, बाॅटम रील, मशीन और अन्य सामानों की आवश्यकता होती है. इसमें सबसे खास होता है मशीन, जिसकी मदद से कागज को प्लेट का आकार दिया जाता है. 

मार्केट में पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग मशीनों में आॅटोमेटिक, सैमी आॅटोमेटिक और हैंड मशीन पाई जाती है. ये मशीने कई डिजाइन और साइज की होती है. साइज और कैपेसिटी के हिसाब से इन मशीनों की कीमत अलग अलग होती है... MORE


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages