How to Start a Gift Shop Business | women Business - Mahila Business

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 19, 2019

demo-image

How to Start a Gift Shop Business | women Business

#businessmantra #mahilabusiness #gharbaithebusiness

Giftshop+mahila+business
How to Start a Gift Shop Business | women Business 



women's business ideas in tamil, women business ideas, mahila business ideas, online business ideas hindi, online business ideas without investment in hindi, online selling business ideas in hindi, ghar baithe online business kaise kare, ghar baithe konsa business kare, ghar baithe business, ghar baithe business idea, ghar baithe business konsa kare, ghar baithe business kaise kare, घर में कौन सा बिजनेस करें, घर बैठे कौन सा बिजनेस करें


Mahila Business : Gift Shop Business Plan | How to Start a Gift Shop Business in Hindi | गिफ्ट शाॅप हाॅट बिजनेस


आज महिला बिजनेस आइडिया के अतंर्गत जानकारी दे रही हूं गिफ्ट शाॅप Gift Shop Business यानी गिफ्ट आइटम बिजनेस (Gift Shop Business) के बारे में. गिफ्ट शाॅप (Gift Shop Business) महिलाओं के लिए एक बेहतर बिजनेस (Best Business Idea) है. गिफ्ट शाॅप  (Gift Shop Business) बारह महिने चलने वाला बिजनेस (Business) है. गिफ्ट शाॅप में आइटमों (Gift Shop Business) की लंबी रेंज है. गिफ्ट शाॅप (Gift Shop Business)  में मंहगे और सस्ते दोनों तरह के आइटमों को रख सकते है. गिफ्ट शाॅप (Gift Shop Business) एक ऐसा बिजनेस है जिसे कम बजट low budget से भी शुरू किया जा सकता है.


बहुत सारे ऐसे Business Ideas है जिसे महिलाएं घर बैठे (Home Business)  कर सकती है जिससे वह समय का सदुप्रयोग करके काफी पैसे कमा सकती है. यहां ऐसे ही Mahila Business / Women Business ideas के बारे में जानकारी दें रही हूं. इस महिलाएं घर शुरू कर पैसे कमा सकती है. यह बिजनेस ऐसे हैं जिनसे पहले ही दिन से ही कमाई Earning शुरू हो जाती है. 

आजकल लोगों द्वारा एकदूसरे को गिफ्ट देने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. लोग गिफ्ट देने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ते है. आजकल बर्थडे हो या शादी की सालगिरह, या फिर कोई खास दिन हो या कोई तीज-त्यौहारों पर लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को गिफ्ट देते है. इसके साथ ही रिटर्न गिफ्ट का चलन भी तेजी से बढ़ा है.



Gift Shop Business गिफ्ट आयटम का बिजनेस महिलाओं द्वारा आसानी से किया जा सकता है.क्योंकि महिलाओं को गिफट के बारे में अधिक नाॅलेज होता है वे आसानी ग्राहक को गिफ्ट आइटम सजेस करने में मदद कर सकती है.

Gift Shop Business गिफ्ट शाॅप के लिए आपको ऐसी जगह पर दुकान लेनी होगी जहां लोग आसानी से पहुंच सकें. गिफ्ट शाॅप में ऐसे आइटम रखें जो आम लोगों की पसंद के हो.

गिफ्ट आइटम 


आजकल गिफ्ट आइटम की काफी लंबी रेंज है.

काडर््स, साॅफ्ट टाॅय, म्युजिकल आइटम, डिजाइनर वाॅच, फोटो फ्रेम, ब्रांडेड परफ्युम, ज्वैलरी, बच्चों के खिलौने, गेम आइटम, प्लास्टिक के आइटम, शो पीस, क्राॅकरी, स्टैचु, कैलेंडर, डायरी, की-चेन, पेन, फेबरीक आइटम, बाॅडी स्प्रे, बुक्स, एलबम, कंप्यूटर पेरीफिलर, स्टेशनरी, ब्यूटी प्रोडेक्ट आदि ऐसे अनेक आइटम है जिन्हें आप अपने शाॅप में रख सकते हैं.

गिफ्ट आयटम की सेलिंग ऑनलाइन (online gift shop) भी कर सकती है. ऑनलाइन सेलिंग के लिए आप अपना एक अच्छा वेबसाइट बनाकर उसमें गिफट आयटम के फोटो और कीमत अपलोड करके पूरी दुनिया में बेच सकती है. ध्यान रहे जो आयटम बिक जाए उनकी फोटो हटाकर वहां नए आयटम की फोटो अपलोड करें.

आप चाहें तो फ्रेंचाइजी लेकर भी गिफट शाॅप खोल सकती है. आजकल आर्चीज गैलरी जैसी और भी बहुत सी कंपनियां आ गई है जो गिफ्ट शाॅप खोलने के लिए फ्रेंचाइजी देती है. आप चाहे तो किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर भी गिफट शाॅप शुरू कर सकती है.



Gift Shop Business Tips ध्यान देने वाली बातें


- शुरूआत में थोड़ा-थोड़ा गिफ्ट आयटम लेकर आएं. जैसे-जैसे माल बिकते जाऐगा आप आयटम बढ़ाती जाएं.

- गिफ्ट आयटम की कीमत न तो बहुत अधिक हो और न ही बहुत कम. क्योंकि लोग गिफट देते समय उसकी कीमत का भी ध्यान रखते हैं.

- यदि आप फ्रेंचाइजी ले रही है तो कंपनी के रूल एण्डस कंडिशन को अच्छे से पढ़ लें. जो बातें समझ में न आए उन बातों को अच्छे से समझने के बाद ही फ्रेंचाइजी के लिए राजी हो.

- बिजनेस की सफलता आपकी नेटवर्किंग और व्यवहार पर निर्भर करता है. इसलिए अपना नेटवर्किंग को लगातार बढ़ाएं और व्यवहार मिलनसार व मधुर रखें.

- गिफ्ट शाॅप खोलने के लिए लगभग दो से पांच लाख रूप्ए लगेंगे. वो भी आपके गिफ्ट आयटम पर डिपेंट करता है कि वह कितने मंहगे है.

Post Bottom Ad

Pages