singing classes kaise shuru kare | Women Business - Mahila Business

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 21, 2019

singing classes kaise shuru kare | Women Business

#businessmantra #mahilabusiness #gharbaithebusiness, mahila business, mahila business loan, mahila business ideas, mahila business idea hindi
singing classes kaise shuru kare | Women Business




Mahila Business : 1000 रुपए में शुरू करें बिजनेस | सिगिंग क्लास की ट्रेनिंग | singing classes kaise shuru kare | Women Business


महिला बिजनेस (women business | mahila business) के अंतर्गत ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी दे रही हूं जिन्हें महिलाएं घर में रहकर बहुत ही आसानी से कर सकती है. ये ऐसे बिजनेस आइडियाज है जिनके बारे में आपको पता तो है लेकिन उसे कहां, कैसे और किस तरह से शुरू किया जाएं इस बारे में जानकारी न होने की वजह से आप अपना बिजनेस (Business) शुरू नहीं कर पाती है.

महिला बिजनेस आइडिया (women business idea) के अंतर्गत इस बार मैं जानकारी दे रही हूं सिगिंग के बारे में. जिन महिलाओं ने गीत-संगीत या सिगिंग का कोर्स किया है ऐसी महिलाएं अपने घर पर ही सिगिंग क्लास (singing classes) शुरू करके अच्छी कमाई कर सकती है.

women's business ideas in tamil, women business ideas, mahila business ideas, online business ideas hindi, online business ideas without investment in hindi, online selling business ideas in hindi, ghar baithe online business kaise kare, ghar baithe konsa business kare, ghar baithe business, ghar baithe business idea, ghar baithe business konsa kare, ghar baithe business kaise kare, business ideas 2020, business ideas hindi, business ideas in hindi with low investment, घर में कौन सा बिजनेस करें, घर बैठे कौन सा बिजनेस करें

सिगिंग के लिए डिग्री कोर्स होता है लेकिन अधिकतर लोग डिग्री की बजाएं प्रोफेशनल क्लासों में जाकर इसे सीखना चाहते हैं. आज सिगिंग क्लास की डिमांड होने के बावजूद उतने सिगिंग क्लासेस नहीं है इसलिए इस क्षेत्र में काॅम्पिटीशन न के बराबर है. ऐसे में आप अपने शौक को बिजनेस का रूप दे सकती है. सिगिंग एक कला है किसी-किसी को यह कला गाॅर्ड गिफ्ट होती है और बहुत से लोग इस कला को सिखते है. कुछ लोग सिगिंग को शौक के लिए सिखते है और कई इसे अपने प्रोफेशन के लिए.



आजकल टीवी में होने वाले सारेगामा जैसे शो ने युवाओं को गायक बनने के लिए पे्ररित किया है. अब कोई बाथरूम सिगंर नहीं बल्कि टीवी शो में दिखना चाहता है. ऐसे व्यक्ति भी अपने रोजमर्रा के कामों से निपटने के बाद अपने अतिरिक्त समय में सिगिंग सिखना चाहता है.

इतना ही नहीं टीवी पर आने पर चाईल्ड शो ने बच्चों को ही नहीं उनके पेरेन्टस को भी आकर्षित किया है. अब हर पेरेन्टस चाहते है कि उनका बच्चा ऐसे कम्पिटिशन में भाग ले और उनका नाम रोशन करें. टीवी शो ने तो मानो इस आग में घी का काम किया है. उसमें पाटिसिपेट करने वाले बच्चों को देखकर हर किसी के जुबान में एक ही बात आती है काश! मेरे बच्चे को भी इसी तरह टीवी में गाते हुए देखू.
जिन बच्चों को गाने का शौक है, जो बच्चे अच्छा गाते है, जिनकी आवाज अच्छी है ऐसे बच्चों के पेरेंटस इस तरह के सिगिंग क्लास की खोज में रहते है जहां उनका बच्चा सिगिंग की बारिकीयों को सीख सकें. ताकि उसकी स्कूली पढ़ाई पर कोई असर न पढ़े. ऐसे में घर के आसपास ही सिगिंग क्लास (singing classes)  मिल जाएं तो पेरेंट्स अपने बच्चों को उन्हीं क्लासों में भेजना पसंद करते है.

बहुत से स्टुडेंट को सिगिंग का शौक होता है, जो पढ़ाई के साथ-साथ सिगिंग की बारीकियों को भी सीखना चाहते हैं. ऐसे स्टुडेंट भी सिगिंग क्लास ज्वाइंन करते हैं.

Read This :-

·         5000 में शुरू करें पोस्ट ऑफिस| Post Office Franchise In Hindi | Business Mantra

·         Business Ideas For Housewife| Ghar Baithe Paise Kamaye | Business Mantra

·         Mahila Business Idea | Howto Start advertising agency | Business Mantra


बहुत सी महिलाएं ऐसी है जिन्हें सिगिंग का शौक है लेकिन किसी कारण वश वह इसे नहीं सीख पाई है ऐसी कामकाजी महिलाए भी अपने शौक को पूरा करने के लिए सिगिंग क्लास ज्वाइंन करती है.



इसके अलावा आप ग्रीष्म कालीन शाॅट टाइम सिगिंग कोर्स करवा कर भी अच्छी कमाई कर सकती है.
आजकल स्कूल की छुट्टियां शुरू होते ही कई तरह के शाॅट टाइम कोर्स के क्लासेस शुरू हो जाते हैं जहां बच्चों को उनके रूचि के अनुसार शाॅट टाइम कोर्स सीखाएं जाते हैं.

बहुत से पेरेंटस अपने बच्चों को इस तरह के शाॅट टाइम सिगिंग क्लास ज्वाइन करवाते है. बच्चे की सिगिंग में रूचि होने पर आगे चलकर वह इस कोर्स को पूरा-पूरा सीखता है

सिगिंग एक ऐसी कला है जो मन को शांत और प्रसन्न रखता है. सिगिंग से व्यक्ति स्वयं ही नहीं बल्कि पूरे वातावरण को भी खुशनुमा बना देता है. सिगिंग करने वाला जितना प्रसन्न होता है सुनने वाला भी उतना ही प्रसन्न और आंनददित होता है. कहते हैं सिगिंग से बड़ा कोई ध्यान नहीं, सिगिंग से बड़ी कोई शक्ति नहीं, सिगिंग दो दिलों को जोड़ता है, सिगिंग वातावरण में साकारात्कम ऊर्जा का संचार करता है.

Read This :-


·         Yoga Centre | योगा सेंटर हर माहलाखों की कमाई | Business Mantra

·         ऑनलाइन नॉनवेज का बिजनेस| Online non veg Business In India | Business Mantra

·         business ideas | womens retail business in hindi | Business Mantra


सिगिंग को मेडिटेशन के तौर पर भी अपनाया जा रहा है. बच्चे का मन चंचल होता है. टीवी और मोबाइल गैम, बच्चों के दिमाग पर बूरा असर डालती है. इन सब चीजों से दूर रखने के लिए आजकल पेरेंटस अपने बच्चों को सिगिंग क्लास भेंज रहे है. जहां बच्चे का मन शांत और एकाग्र होता है.

हम यह कह सकते है कि आज सिगिंग को सिर्फ मनोरंजन के तौर पर नहीं बल्कि मेडिटेशन के रूप में भी अपनाया जा रहा है. महिलाएं ऐसे दौर में सिगिंग क्लास खोलकर आप अपने शौक को बिजनेस का रूप दे सकती हैं. शुरूआत में एक दो बच्चे ही आपको मिलेगें, लेकिन धीरे-धीरे प्रचार और माउथ पब्लिसिटी से स्टुडेंटों की संख्या बढ़ने लगेगी.

पाॅवर टिप्स (Business Tips)

- आप अपने घर पर ही सिगिंग क्लास खोल सकती है. इसके लिए अपने आसपास रहने वालों को अपने क्लास के बारे में बताएं.
- घर के बाहर आप एक बोर्ड लगाएं, जिसमें सिगिंग क्लास के बारे में जरूरी बातें लिखी हो. बोर्ड में मिलने का समय और मोबाइल नंबर भी लिखवाएं.
- छोटे-छोटे पर्चे छपवां कर अपने घर के आसपास में बटवां दें.
- माउथ पब्लिसिटी सबसे अच्छा जरिया है. अपनी सहेलियों, रिश्तेदारों और जानपहचान वालों को सिगिंग क्लास के बारे में बताएं.
- लोकल पेपर में एड भी दे सकती है.

#businessmantra #mahilabusiness #gharbaithebusiness, mahila business, mahila business loan, mahila business ideas, mahila business idea hindi


mahilabusinessbhartiya mahila bank business loanbhartiya mahila business bankloan
mahila business loangramin mahila rojgar loan

Post Bottom Ad

Pages