मोती प्राकृतिक रत्न है, जो पानी के अंदर सीपी में तैयार होता है. यह काफी मंहगा रत्न है. दुनिया के हर हिस्से में मोतियों की काफी डिमांड है. इसकी बढ़ती डिमांड की वजह से आजकल कृत्रिम तरीके से भी मोती तैयार की जा रही है. आप भी घर के आंगन में या छत पर कृत्रिम मोती का उत्पादन कर सकती है वह भी काफी कम पैसों में.